Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 सदन में एकलव्य विद्यालयों में खरीदी में भ्रष्टाचार का मामला गूंजा
0 सवालों का जवाब नहीं दे पाए मंत्री  
रायपुर। आदिवासी क्षेत्रों में स्थित एकलव्य विद्यालयों में होने वाली खरीदी में भ्र्रष्टाचार पर भाजपा के विधायकों ने प्रश्नकाल में शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को घेरा। डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने स्वीकार किया कि खरीदी में भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं किया गया है। इसके बाद अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, नारायण चंदेल, धर्मजीत सिंह आदि ने भी मंत्री से कई सवाल किए। मंत्री सवालों का जवाब नहीं दे सके। नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने कहा कि पॉइंटेड सवाल किए जा रहे हैं, लेकिन मंत्री पॉइंटेड जवाब नहीं दे पा रहे हैं। वे घुमा-घुमाकर जवाब दे रहे हैं। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष के सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया।

सत्ता पक्ष के विधायक ने भी घेरा
इससे पहले सत्ता पक्ष के विधायक चंदन कश्यप ने नारायणपुर जिले में छात्रावास/आश्रमों में सोलर स्ट्रीट लाइट खरीदी में भ्रष्टाचार का मामला उठाया। मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने यह स्वीकार किया कि सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना संबंधी कार्य में गुणवत्ताहीन सामग्री की खरीदी और क्रय प्रक्रिया में अनियमितता किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। इसके लिए जांच समिति का गठन किया गया है। मोहन मरकाम ने सवाल किया कि बिना भौतिक सत्यापन के कैसे पेमेंट कर दिया गया? मंत्री ने आश्वस्त किया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।