Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 रैली निकालने वाले बोले- हमें खालिस्तान से मतलब नहीं

रायपुर।  खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के पक्ष में निकाली गई रैली का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को यह मुद्दा विधानसभा में भी उठा। भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक और विधायक धर्मजीत सिंह ने रायपुर में देश विरोधी गतिविधियां बढ़ने के दावे के साथ पुलिस के विफल होने का आरोप सरकार पर लगाया। दूसरी तरफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के पक्ष में रैली निकालने वालों को पुलिस ने नोटिस जारी किया है।अब रैली का आयोजन करने वालों के सुर भी बदल चुके हैं।

बुधवार को अमृतपाल को निर्दोष बता रहे रैली के आयोजकों ने अब गुरुवार को पुलिस का नोटिस मिलने के बाद कह दिया है कि उन्हें अमृतपाल से कोई लेना देना नहीं है। न ही वह खालीस्तान का समर्थन करते हैं। आयोजकों ने कहा है कि, उन्हें बदनाम करने के लिए खालीस्तान समर्थक से जोड़ा जा रहा है, जबकि ऐसा नहीं है।

खालीस्तान से उन्हें कोई लेना देना नहीं 
रैली के आयोजन से जुड़े हरप्रीत सिंह रंधावा का नया बयान सामने आया है। उन्होंने गुरुवार को पुलिस की नोटिस के बाद वीडियो जारी कर कहा है कि, अमृतपाल या खालीस्तान से उन्हें कोई लेना देना नहीं है । अमृतपाल पर भी जो कार्रवाई करनी है। वह कानून के दायरे में रहकर की जानी चाहिए। पंजाब में बहुत से युवाओं को बेवजह जेलों में डाला जा रहा है। इसी का विरोध रैली के माध्यम से किया गया था। हम खालीस्तानी नहीं हैं।

हरप्रीत रंधावा और दलेर सिंह ने अम़तपाल के समर्थन में रैली निकाली थी।