Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नियमितीकरण से व्यापारी और आम जन होंगे लाभान्वित:– राजेन्द्र जग्गी 

रायपुर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 18-03-2023 को चेंबर में नियमितीकरण को लेकर कार्यशाला रखी गई थी जिसके परिपेक्ष्य में आज छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन एवं रायपुर नगर पालिक निगम के संयुक्त तत्वाधान में नियमितीकरण को लेकर शिविर का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न व्यापारिक संगठन, व्यापारीगण एवं बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।  

रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जग्गी ने बताया कि नियमितीकरण को लेकर आज छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन एवं नगर पालिक निगम के संयुक्त तत्वाधान में शिविर का आयोजन एसोसिएशन के कार्यालय में किया गया ।

शिविर में घर, दुकान, गोडाउन सहित अतिरिक्त निर्माण का नियमितीकरण कराने हेतु संस्था के सदस्यों, व्यापारियों एवं अन्य आम नागरिकों को नियमितीकरण से सम्बंधित प्रक्रिया एवं लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई । शिविर में लगभग 45 लोगों द्वारा इसका लाभ उठाया गया ।

चेंबर कार्यकारी अध्यक्ष श्री जग्गी जी ने आगे कहा कि एसोसिएशनो द्वारा नियमितीकरण शिविर हेतु चेंबर में आवेदन किए जाने पर चेंबर द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाएगा।

इस अवसर पर रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं चेंबर कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, चेंबर उपाध्यक्ष मनोज जैन, अनिल दुग्गड़, चेंबर मंत्री सोहेब अंसारी, विक्रम व्यास, रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन कार्यकारिणी सदस्य पवन लुनिया, रायपुर नगर पालिक निगम के असिस्टेंट कमिश्नर श्री सुनील रघुवंशी, वीके देवांगन, कृष्णा राठी एवं एसोसिएशन के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में व्यापरीगण उपस्थित रहे