Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 सीएम बोले-कोई वर्ग नहीं बचा जहां ईडी का छापा नहीं पड़ा 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही ईडी की रेड को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। लखनऊ रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा जहां छापा नहीं डाला गया हो। उन्होंने रेड के लिए सीएम ने बीजेपी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है। 

सीएम ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में ईडी की कार्रवाई केवल भाजपा शासित राज्य मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और कर्नाटक में नहीं होती है। इन राज्यों में ऐसा लगता है कि ईडी का दफ्तर ही नहीं है। महाराष्ट्र में जब तक उद्धव सरकार थी तब तक ईडी और सीबीआई जैसी सेंट्रल एजेंसियां सक्रिय थी और जैसे ही सरकार बदली खरीद-फरोख्त हुआ। उसके बाद से ईडी का वहां कोई काम नहीं रह गया।

सीएम श्री बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के नेता और राष्ट्रीय नेताओं के इशारे पर ये सब किया जा रहा है। ईडी निष्पक्ष होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग के आधार पर अडानी जिनकी संपत्ति में 60% की कमी आई है, आखिर वहां जाकर ईडी क्यों छापे नहीं मारती। छत्तीसगढ़ में नान और चिटफंड में भी कार्रवाई नहीं करती। महादेव ऐप में कार्रवाई नहीं कर रहे है क्योंकि इसमें बीजेपी शासित राज्यों के नेताओं के भी नाम आ गए हैं।

महादेव एप में भाजपा के लोगों का नाम आया तो कार्रवाई नहीं हो रही
ईडी की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री ट्वीट कर केंद्र पर निशाना साधा। सीएम ने ट्वीट किया कि पहले महाराष्ट्र में सभी सरकारी एजेंसी खूब जाती थीं, लेकिन जैसे ही खरीद फरोख्त से 'खोखे ओके' वाली सरकार बनी एजेंसियां महाराष्ट्र नहीं जा रही हैं। महादेव एप में भाजपा के लोगों का नाम आया तो अब कार्रवाई नहीं हो रही है।

भीमा मंडावी की हत्या के जांच रिपोर्ट पर बोले
भीमा मंडावी की हत्या के मामले में पेश की गई जांच रिपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उनको अतिरिक्त सुरक्षा दी गई थी। चुनाव का आखिरी दिन था सब को वापस बुला लिया गया था, लेकिन वो अचानक निकल गए, तो प्रोटोकॉल का पालन कहां हुआ। आपको बता दें कि भीमा मंडावी की हत्या के मामले में न्यायिक जांच रिपोर्ट पेश की गई है, जिसमें ये कहा गया है कि भीमा मंडावी ने सुरक्षा निर्देशों का पालन नहीं किया था।
वहीं धान खरीदी पर बीजेपी नेताओं के आरोपों पर बोले 'किसानों की डिमांड पर घोषणा की गई है। भारतीय जनता पार्टी किसान विरोधी है और बीजेपी को जनता सबक सिखाएगी'। 
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं। 29 मार्च को वे राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के मामले में लखनऊ में प्रेस वार्ता लेंगे।