Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 जयंती पर हनुमान के दर्शन-पूजन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम
0 जगह-जगह भंडारे का आयोजन
रायपुर। राजधानी समेत पूरे प्रदेशभर में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में जय श्रीराम और जय हनुमान की गूंज सुनाई दी। राजधानी के प्राचीन मंदिरों में भी सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ा। हजारों की संख्या में संकट मोचन के दर्शन करने श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया। भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने लोगों की भीड़ लगी रही। सीएम भूपेश ने भी प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की बधाई दी। 

रायपुर में 400 साल से भी ज्यादा पुराने ​​गुढ़ियारी स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में सुबह से ही दिनभर कई आयोजन हुए। मंदिर ट्रस्ट के प्रकाश माहेश्वरी ने बताया कि सुबह भगवान की शोभायात्रा निकाली गई, जिसका 5 जगहों पर भव्य स्वागत किया गया। 

मंदिर के पवन सोनी ने बताया कि मनोकामना पूर्ण करने वाले हनुमान जी का दोपहर 12 बजे अभिषेक किया गया। इस बार गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए ठंडाई वितरण की व्यवस्था रखी गई और शाम 7 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया है।

महाआरती में शामिल हुए संसदीय सचिव विकास उपाध्याय
रायपुर रेलवे स्टेशन के सर्व धर्म संकट मोचन हनुमान मंदिर में दोपहर 12 बजे महाआरती का आयोजन किया गया। मंदिर में स्थानीय विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी मौजूद रहे। उन्होंने भी आरती में शामिल होकर संकट मोचन हनुमान का आशीर्वाद लिया। इसके अलावा पंडरी मंडी गेट स्थित हनुमान मंदिर में भगवान की विशेष आराधना और धार्मिक अनुष्ठान किए गए और भोग-भंडारे का भी आयोजन लगातार चलता रहा।

पुलिस करती रही निगरानी
हनुमान जयंती पर देशभर में विशेष अलर्ट को लेकर पुलिस भी राजधानी रायपुर में मुस्तैद रही। पुलिस सभी मंदिरों की निगरानी करती रही। इसके अलावा ऐसे मंदिर जहां श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा है, वहां पुलिस की टीम तैनात रही। 

हजारों की संख्या में संकट मोचन के दर्शन करने श्रद्धालु मंदिरों में पहुंच रहे हैं।