Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0  रायपुर में सबसे ज्यादा 80, बिलासपुर में 40 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं। गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 102 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 323 हो गई है। रायपुर में सबसे ज्यादा 80 एक्टिव केस हैं, जबकि बिलासपुर में 40 और दुर्ग में 38 एक्टिव मरीज हो गए हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 6.12 प्रतिशत तक पहुंच गई है। जबकि 1 अप्रैल को यही दर 2.37 फीसदी थी।

गुरुवार को प्रदेश में 1667 सैंपलों की जांच की गई। जिनमें 102 मरीजों की पुष्टि हुई है। कोरोना के बढ़ रहे आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। अप्रैल के पहले दिन से लगातार केस बढ़ रहे हैं।

कहां कितने मरीज मिले 
गुरुवार को रायपुर में 25, दुर्ग में 8, बिलासपुर में 9, राजनांदगांव में 12 मरीज मिले हैं। जबकि कोंडागांव में 17, धमतरी में 11, महासमुंद में 8, सरगुजा में 2, दंतेवाड़ा में 6, जांजगीर-चांपा में 4 मरीज मिले हैं।

इन जिलों में एक भी केस नहीं
राहत की बात ये है कि, प्रदेश के 10 जिले कबीरधाम, बलौदाबाजार, गरियाबंद,रायगढ़, मुंगेली, सूरजपुर,बलरामपुर, सुकमा नारायणपुर और बीजापुर ऐसे जिले हैं,जहां से एक भी मरीज नहीं मिले हैं और इन जिलों में कोई सक्रिय मरीज भी नहीं है।

गौरेला पेंड्रा मरवाहीः जिला अस्पताल के 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव 
कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में कोरोना की रफ्तार में तेजी आई है। प्रदेश के बड़े नगरों में कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ चुका है। कोरोना पीड़ितों के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल के 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं अगर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की बात की जाए तो वर्तमान में कुल 8 एक्टिव कोरोना के मरीज मिले हैं, जिसमे आज कुल 7 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। कोरोना नोडल अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार जिला अस्पताल के 5 कर्मचारी कोरोना से पीड़ित मिले हैं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं गौरेला ब्लॉक गिरवर गांव के दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।