
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राम राज्य के रास्ते पर चल रही है। दरअसल सीएम श्री बघेल ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के हिंदू राष्ट्र नहीं, बल्कि राम राज्य वाले बयान के परिप्रेक्ष्य में यह बात कही। शंकराचार्य के बयान के समर्थन में सीएम श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश की सरकार राम राज्य के रास्ते पर है। मुख्यमंत्री ने इशारों-इशारों में भाजपा नेताओं पर भी निशाना साधा।
रायपुर से अपने कार्यक्रमों में रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मीडिया से बातचीत की। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि देश के गृह मंत्री ने इंटरव्यू में कहा कि देश अंबेडकर साहब के बनाए संविधान के अनुसार चलेगा। उसके बाद यह जितने भी हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले लोग हैं उनको तो अमित शाह का घेराव कर देना चाहिए। अब क्योंकि हिंदू राष्ट्र तो छत्तीसगढ़ से लागू नहीं होगा या किसी और राज्य से लागू नहीं होगा यह तो पूरे देश में लागू होगा। जब गृह मंत्री बयान दे रहे हैं तो उसके खिलाफ में यह एक शब्द नहीं बोल रहे हैं, जो शंकराचार्य ने बात कही बिल्कुल सही कही है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राम राज्य की बात महात्मा गांधी ने भी कही थी। बड़े बुजुर्ग कहते हैं रामराज आना चाहिए लोगों का सपना है। जब कोई अच्छा काम होता है लोग कहते हैं राम राज्य उतर आया है। यह एक आदर्श स्थिति है राम राज्य की। छत्तीसगढ़ सरकार उस रास्ते में चल रही है।
पीएम मोदी छत्तीसगढ़ की तारीफ कर रहे, भाजपा नेता घड़ियाली आंसू बहा रहे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि जो सही काम है उसकी तारीफ प्रधानमंत्री कर रहे हैं। नीति आयोग कर रहा है। और भी अनेक उपलब्धियां हैं। 10 चिन्हित जिले जिसे सबसे पिछड़ा माना जाता था, उन जिलों में भी बहुत सारी उपलब्धियां मिली है। जिसका समर्थन नीति आयोग ने किया है। कल भी प्रधानमंत्री के कार्यालय से जो ज्ञापन आया था, उसमें आवास की संख्या, गैस सिलेंडरों की संख्या और नल कनेक्शन की संख्या थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां भारतीय जनता पार्टी के लोग हल्ला कर रहे हैं कि नल जल योजना असफल है। आवास की स्थिति खराब है और हमारे देश के प्रधानमंत्री ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ में 17 लाख लोगों को नल-जल मिला। 34 लाख लोगों को आवास मिल चुका है। 35 लाख लोगों को गैस सिलेंडर मिला है। यह सारी उपलब्धि पीएम बता रहे हैं और इसमें राज्य सरकार की उपलब्धिया भी है, क्योंकि 50% राशि तो राज्य सरकार की है। एक तरफ छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों को लेकर प्रधानमंत्री तारीफ कर रहे हैं और दूसरी तरफ यहां के भाजपा नेता घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।