Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 भाजपा पर लगाया अपमानित करने का आरोप

बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता जगदीश शेट्टार सोमवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये। उन्होंने रविवार को भाजपा के विधायक पद से इस्तीफा दिया था।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और विपक्ष के नेता सिद्दारामैया ने पार्टी कार्यालय में श्री शेट्टार का स्वागत किया। पार्टी के केंद्रीय नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और के. सी. वेणुगोपाल भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
श्री शेट्टार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मुझे उस पार्टी से जबरन बाहर निकाला गया, जिसे मैंने बनाया था। मैं कांग्रेस की विचारधारा और सिद्धांतों को स्वीकार करते हुए उसमें शामिल हो रहा हूं। 

उन्होंने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि वह ‘पार्टी पहले और व्यक्ति बाद में’ वाले अपने सिद्धांत से पीछे हट गई है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा स्पष्ट रूप से ‘पार्टी बाद में और कुछ आदमी पहले’ के सिद्धांत पर काम कर रही है।

श्री शेट्टार ने कहा कि उन्हें भाजपा नेतृत्व ने अपमानित किया है और अपने निर्वाचन क्षेत्र में लंबित काम पूरा करने के लिए टिकट का अनुरोध करने के बावजूद उन्हें वंचित रखा गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह मंत्री या मुख्यमंत्री बनने की इच्छा नहीं रखते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से अनुरोध किया था कि उन्हें हुबली-धारवाड़ मध्य निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने और छह महीने तक काम करने और फिर इस्तीफा देने की अनुमति प्रदान करें, लेकिन उनके इस अनुरोध को भी खारिज कर दिया गया। उन्होंने खुद को आहत और अपमानित बताते हुए कहा कि उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के टिकट देने से मना कर दिया गया।

कांग्रेस का उत्साह बढ़ेगाः खड़गे
इस अवसर पर श्री खड़गे ने कहा कि श्री शेट्टार के पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस का उत्साह बढ़ेगा और वह अपने दम पर ज्यादा सीटें जिताने में सक्षम हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुझे जगदीश शेट्टार के बारे में ज्यादा बताने की आवश्यकता नहीं है। उनके कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी का उत्साह बढ़ेगा, वह ऐसे व्यक्ति हैं जो न केवल खुद जीतते हैं बल्कि अधिक सीटें जिताने में सक्षम हैं।

श्री शिवकुमार ने कहा कि श्री शेट्टार ने कोई मांग नहीं रखी और हमने भी कुछ पेशकश नहीं किया। उन्हें पार्टी के सिद्धांतों और नेतृत्व से सहमत होना पड़ेगा।

बता दें कि श्री येदियुरप्पा का हवाला देते हुए श्री शेट्टार ने कहा कि उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें (श्री शेट्टार को) टिकट नहीं दिया गया तो उत्तर कर्नाटक में भाजपा की 20-25 सीटों पर असर पड़ेगा। श्री सिद्दारामैया ने कहा कि कांग्रेस किसी भी तरह श्री शेट्टार का अपमान नहीं करेगी।

tranding
tranding