Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 कहा-बीजेपी सरकार 40% की चोरी करती है, सीएम की पोस्ट 2500 करोड़ में बिकती है
0 कर्नाटक में राहुल ने बारिश में जनसभा की 

जेवरगी/बेंगलुरू। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कर्नाटक के जेवरगी में बारिश में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार को 40% वाली सरकार कहना चाहिए। बीजेपी सरकार 40% की चोरी करती है, लेकिन कांग्रेस की सरकार गरीबों की, छोटे व्यापारियों की और गरीबों की सरकार होगी।

राहुल ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस को कम से कम 150 सीटें मिलनी चाहिए। बीजेपी चोरी से, भ्रष्टाचार से सरकार को चोरी करने की कोशिश करेगी। उनके विधायक ने कहा कि बीजेपी में मुख्यमंत्री की पोस्ट 2500 करोड़ में बिकती है। आप बीजेपी को इस बार सिर्फ 40 सीटें ही दीजिए, क्योंकि उसे 40 नंबर बहुत पसंद है।

राहुल ने कहा कि कांट्रैक्टर एसोसिएशन ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर बताया कि कर्नाटक में कोई भी काम करने के लिए 40% रिश्वत देनी पड़ती है, लेकिन पीएम ने इसका जवाब नहीं दिया। कर्नाटक में अब हमारी सरकार आने वाली है। इसे कोई नहीं रोक सकता।

हर ग्राम पंचायत को मिलेंगे एक करोड़
राहुल ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने कर्नाटक में 50 हजार पदों पर बहाली नहीं की। हम इन पदों को भरेंगे और स्पेशल एजुकेशन पॉलिसी लाएंगे। इस रीजन के लिए हम 5 हजार करोड़ खर्च करेंगे। हर ग्राम पंचायत को एक करोड़ रुपए देंगे।
पूर्व सांसद राहुल गांधी बारिश के बावजूद मंच पर करीब 8 मिनट तक मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कर्नाटक की जनता को कांग्रेस के 5 वादे याद दिलाए। उन्होंने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनने पर हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं को 2000 रुपए हर महीने, कर्नाटक के हर ग्रेजुएट को 2 साल तक 3 हजार रुपए युवा निधि और डिप्लोमा होल्डर को 15 सौ रुपए दिए जाएंगे। वहीं प्रत्येक BPL परिवार को हर महीने 10 किलो फ्री चावल और सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी की थी बारिश में जनसभा
यह पहला मौका नहीं था जब राहुल ने कर्नाटक में बारिश में जनसभा की है। इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक के मैसूरु में राहुल ने बारिश के बीच जनसभा की थी। गांधी जयंती के मौके पर जब पूरे दिन की यात्रा के बाद राहुल लोगों को संबोधित करने के लिए मंच की तरफ बढ़े तो बारिश होने लगी। इस मौके पर राहुल ने बारिश रुकने का इंतजार नहीं किया। भीगते हुए उन्होंने भाषण जारी रखा। राहुल ने कहा कि हम प्यार फैलाने निकले हैं, हमें कोई नहीं रोक सकता।

tranding
tranding