Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 रिहायशी इमारत में बने मिल्क बूथ में हादसा

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में रविवार सुबह गैस लीकेज से 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 महिलाएं, 4 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं। बच्चों की उम्र 10 और 13 साल है। हादसा शहर के ग्यासपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक एक इमारत में चल रही किराना की दुकान में सुबह 7:15 बजे हुआ। इसी दुकान में मिल्क बूथ भी बना है।

लुधियाना वेस्ट की एसडीएम स्वाति ने बताया कि गैस रिसाव के बाद 12 लोग बेहोश भी हो गए, जिन्हें शहर के 3 अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया। वहां से 8 लोगों को छुट्‌टी दे दी गई, जबकि 4 लोग अस्पताल में भर्ती है।

घटना के बाद मेडिकल, फायर ब्रिगेड, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। हादसे के तुरंत बाद प्रशासन ने इमारत के आसपास एक किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया और वहां रहने वाले लोगों को ऐहतियात के तौर पर वहां से बाहर निकाल लिया। लुधियाना वेस्ट की विधायक राजिंदरपाल कौर ने कहा कि इमारत में मिल्क बूथ खुला हुआ था और जो भी सुबह यहां दूध लेने गया, वह बेहोश हो गया।

लुधियाना की डीसी सुरभि मलिक ने बताया कि जिन 11 लोगों की मौत हुई है, उनके परिवारों को पंजाब सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपए दिए जाएंगे। जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें 50-50 हजार रुपए की रकम दी जाएगी। इन लोगों के इलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी।

शाम लगभग 4 बजे पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हादसा सीवरेज की गैस की वजह से हुआ है। शुरुआती जांच में यह हाइड्रोजन सल्फाइड के लक्षण लग रहे हैं। पूरे इलाके में अभी भी बदबू आ रही है। गैस आगे न फैले, इसको लेकर एनडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं। जब तक पूरा इलाका सेफ नहीं हो जाता, यहां लोगों को नहीं आने दिया जाएगा।

मृतकों की शिनाख्त
गैस की चपेट में आकर जान गंवाने वालों में करियाना दुकान के मालिक सौरव गोयल (35), उनकी पत्नी प्रीति (31) व मां कमलेश गोयल (60) के अलावा उनके पड़ोस में रहने वाले डॉ. कविलाश (40), उनकी पत्नी वर्षा (35), बेटी कल्पना (16) व दो बेटे अभय नारायण (13) और आर्यन नारायण (10) शामिल है। तीन अन्य मृतकों में नवनीत कुमार (39) व नीतू देवी (39) के अलावा एक और पुरुष है, जिसकी दोपहर तक पहचान नहीं हो पाई। सोमवार को मेडिकल बोर्ड बनाकर मरने वालों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इनके अलावा कुल 4 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से गौरव गोयल (50) और नीतिन (40) का इलाज सिविल अस्पताल और राजेश कुमार (28) व रुबी देवी (29) का इलाज ओसवाल अस्पताल में चल रहा है।

इमारत के आसपास घर-ढाबों में भी लोग बेहोश हुए
ग्यासपुरा इलाके में सुआ रोड पर जिस किराना दुकान के पास यह हादसा हुआ, उसके आसपास घनी आबादी वाला इलाका है। यहां 300 मीटर के दायरे कई लोग सड़कों और घरों में बेहोशी की हालत में पड़े मिले। आसपास के ढाबों के लोग भी बेहोश हो गए। प्रशासन ने ड्रोन की मदद से पूरे एरिया में सर्च अभियान चलाया। घटनास्थल पर पहुंचे लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू ने बताया कि घटना वाली इमारत से सभी लोगों को निकाला जा चुका है।

एक ही परिवार के 5 लोग सोते हुए मारे गए
इलाके में रहने वाले कपिल कुमार नाम के व्यक्ति ने बताया कि उनके परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। कपिल ने बताया कि जब गैस लीक हुई, उस समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। उसी दौरान गैस के असर से उनकी मौत हो गई।

कौन सी गैस, इसकी जानकारी नहीं, मशीनें मंगवाईं
हादसा सुबह 7 बजे के आसपास हुआ लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारी शाम तक यह स्पष्ट नहीं कर पाए कि इलाके में किस गैस का रिसाव हुआ और उसकी वजह क्या रही। शुरूआती जांच में सीवरेज गैस जैसी बदबू आने की बात कही गई। दोपहर में प्रशासन ने गैस की जांच के लिए मशीनें मंगवा ली। पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू ने बताया कि सीवर में तेजाब की वजह से ऐसा हो सकता है या अंदर किसी कैमिकल की मौजूदगी इस गैस की वजह हो सकती है। हालांकि औपचारिक तौर पर जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
 
मास्क लगाकर पहुंची एनडीआरएफ टीम
लुधियाना जिला प्रशासन से जुड़े अफसरों के मुताबिक, जिस इमारत से गैस रिसने की घटना हुई, वहां गोयल कोल्ड ड्रिंक्स के नाम से करियाना दुकान और मिल्क बूथ है। दुकान चलाने वाले गोयल परिवार के चार सदस्य इमारत के ऊपरी हिस्से में ही रहते थे जिनमें से 3 की मौत हो गई। इमारत में सर्च के लिए NDRF की टीम मास्क पहनकर पहुंची।

tranding
tranding
tranding