Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 ट्वीट कर लिखा- मेरे खिलाफ हो रही थी साजिशें, आत्मसम्मान को पहुंचाई ठेस

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि पार्टी में मेरी छवि और गरिमा को लगातार आहत किया जा रहा था। मेरे लिए आत्मसम्मान सबसे पहले है। इसलिए मेरे पास दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा।

सोशल मीडिया पर साय का इस्तीफा भी वायरल हो रहा है। ट्विटर पर उन्होंने अपना बयान पोस्ट किया था, हालांकि इसके कुछ सेकंड बाद ही उन्होंने उसे डिलीट कर दिया। लेकिन फेसबुक पर उनका बयान अब भी मौजूद है। साय ने अपना मोबाइल नंबर स्विच ऑफ कर लिया है। इस्तीफे की बात पर उनकी ओर से कोई भी चर्चा मीडिया से नहीं की जा रही है। वे मीडिया के सवालों से बचते नजर आए। हालांकि ट्विटर पर ट्वीट करते हुए नंदकुमार साय ने पार्टी से इस्तीफे की बात लिखी और अपने अंदाज में संगठन के नेताओं को धन्यवाद दे दिया।

इस्तीफा लेटर सोशल मीडिया पर वायरल
नंदकुमार का इस्तीफा सोशल मीडिया पर उपलब्ध है। साय के लेटर पैड का इस्तेमाल किया गया है। लिखा गया है कि मेरे खिलाफ राजनीतिक प्रतिद्वंदिता की वजह से षड्यंत्र किए गए। छवि धूमिल करने का काम किया गया। इसी से परेशान होकर इस्तीफा दे रहा हूं। वायरल लेटर पर यह भी लिखा गया है कि मुझे संगठन ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी इसके लिए धन्यवाद।

नाराजगी दूर कर ली जाएगीः अरुण साव
साय के इस्तीफ पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा इस्तीफा मिला है। हमेशा से नंदकुमार साय संगठन के प्रमुख पदों पर रहे हैं। अगर किसी प्रकार की नाराजगी होगी तो उनसे चर्चा कर दूर कर ली जाएगी और उनका इस्तीफा वापस हो जाएगा।

ट्विटर पर भी नंदकुमार साय ने ट्वीट कर दिया है अपना इस्तीफा।

साय के लेटर हेड पर लिखा इस्तीफा भी हो रहा वायरल।