Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 सीएम बोले-ये बजरंग बली के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे, जो ठीक नहीं

रायपुर। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए गए कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कही गई है। इसके बाद इसे लेकर देशभर में जमकर सियासत शुरू हो गई है। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी बड़ा बयान सामने आया है। सीएम श्री बघेल ने कहा कि जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल को बैन करने की सोचेंगे। अभी कर्नाटक की समस्या के हिसाब से वहां बैन करने की बात कही गई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बजरंग दल को बजरंग बली से जोड़े जाने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पीएम मोदी जो चीज पाकिस्तान की है, उसे भारत का बता देते हैं। यहां बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही गई है, बजरंग बली पर नहीं। उन्होंने कहा कि ये बजरंगबली के नाम से ये गुंडागर्दी कर रहे हैं, जो उचित नहीं है। छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल ने गड़बड़ करने की कोशिश की तो हमने ठीक भी कर दिया और बैन करने की जरूरत पड़ी तो यहां भी सोचेंगे।

बीजेपी ने कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान के बाद भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने कहा कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल और पीएफआई को बैन करने की बात कहकर साबित कर दिया है कांग्रेस का हिंदू विरोधी चरित्र है। केंद्र सरकार ने सितंबर 2022 में पीएफआई को पहले ही बैन कर दिया है। कर्नाटक में कांग्रेस ने सिर्फ अपनी तुष्टीकरण की नीति के तहत घोषणा पत्र में पीएफआई के साथ बजरंग दल का नाम लेकर हिंदू संगठन को बदनाम करने की साजिश रची है।

बजरंग दल को ठीक कर देने की धमकी दुर्भाग्यपूर्ण
इस मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि बजरंग दल हमेशा बजरंग बली की तरह चिरंजीवी रहेगा। ऐसे बयानों से कांग्रेस का फिर एक बार हिंदू विरोधी चारित्र सामने आया है। वे सनातन धर्म और उनके रक्षकों से नफरत करते हैं। बजरंग दल को ठीक कर देने की धमकी दुर्भाग्यपूर्ण है।