Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 महापौर एजाज ढेबर से भी ईडी दफ्तर में पूछताछ 
0 धरने पर बैठी महिलाएं, शराब घोटाले से जुड़ा है मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई एक बार फिर शुरू हो गई है। ईडी ने शनिवार को रायपुर के कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने ढेबर को स्पेशल कोर्ट में पेश किया और पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड को मंजूर कर दी। अब अगली सुनवाई मंगलवार  9 मई को होगी। बताया जा रहा है कि ईडी की यह कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़े मामले से है। वहीं महापौर एजाज ढेबर से भी ईडी दफ्तर में पूछताछ की गई है। 

बता दें कि मार्च में ढेबर के घर और दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की थी। बीती रात रायपुर के एक होटल में ईडी की टीम ने दबिश दी थी। वहीं पूछताछ के लिए ढेबर को बुलाया गया था। इसके बाद कुछ पुख्ता सबूत हाथ लगने पर ईडी ने ढेबर को गिरफ्तार कर लिया।

इधर गिरफ्तारी के बाद शनिवार की दोपहर ढेबर को रायपुर की अदालत में पेश किया गया था। ईडी ने जज अजय सिंह की अदालत में ढेबर को पेश कर रिमांड की मांग की है। इस पर उन्हें 4 दिन की रिमांड पर लिया गया है। ईडी सूत्रों ने बताया कि आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर शहर के कुछ कारोबारी ने शराब से अवैध कमाई की और मनी लॉन्ड्रिंग की। इसी मामले की जांच चल रही है। ये प्रकरण पिछले साल सामने आए कोल मामले से अलग है।
 
महापौर ढेबर से भी ईडी दफ्तर में पूछताछ
एक तरफ ईडी ने जहां अनवर ढेबर पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की, वहीं दूसरी तरफ उनके भाई शहर के महापौर एजाज ढेबर से भी पूछताछ की है। इससे पहले मंगलवार को ईडी ने करीब 12 घंटे अपने दफ्तर में बैठाए रखा था। इसके बाद फिर से शनिवार को उन्हें ईडी दफ्तर में बुलाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई। 

बाहर महिलाओं ने दिया धरना
उधर, जैसे ही महिलाओं को महापौर के ईडी दफ्तर में पहुंचने की सूचना मिली। सभी महिलाएं दफ्तर के बाहर पहुंच गईं। ये महिलाएं धरने पर बैठ गई। सभी महापौर एजाज ढेबर की समर्थक हैं। मंगलवार को भी जब ढेबर को पूछताछ के लिए बुलाए गए तो इसी तरह से महिलाओं ने धरना दिया था। शनिवार को फिर से महिलाएं ईडी कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर धरना पर बैठ गईं।