Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 आईएएस, कोल कारोबारी और कांग्रेसी विधायकों पर अब तक का बड़ा एक्शन
0 कुल 51. 40 करोड़ की संपत्ति को बरामद किया गया है

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी ने अपने बड़े एक्शन का खुलासा किया है। मंगलवार को ईडी ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, चंद्रदेव प्रसाद राय, आईएएस रानू साहू व जेल में बंद कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की 51.40 करोड़ की संपत्ति अटैच करने की जानकारी दी है। बताया जाता है कि इसके साथ ही नागरिक आपूर्ति निगम के चेयरमैन रामगोपाल अग्रवाल, आरपी सिंह और विनोद तिवारी की संपत्ति भी अटैच की गई है। अटैच की गई संपत्तियों की संख्या 90 बताई जा रही है। 
बताया गया कि पिछले अक्टूबर से कोल लेवी वसूली व उससे जुड़े मनी लांड्रिंग केस में अबतक 221 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति अटैच की जा चुकी है। अटैच की गई संपत्तियों में जमीन, भवन, लग्जरी गाड़ियां, नकदी व जेवरात शामिल हैं।  

पिछले साल से ही प्रवर्तन निदेशालय छत्तीसगढ़ में कोयला लेवी वसूली मामले की जांच कर रही है, इस मामले में अब ईडी ने संपत्ति ज़ब्त की है।
मंगलवार को इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए ईडी की तरफ से ट्विटर पर लिखा गया कि प्रदेश में 90 चल अचल संपत्तियों को सीज किया गया है। जिनमें लग्जरी गाड़ियां, ज्वेलरी और नगद शामिल है। कुल 51. 40 करोड़ की संपत्ति को बरामद किया गया है।

यह बरामदगी आईएएस रानू साहू, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, विधायक चंद्रदेव राय के पास से की गई है। यह कोल एक्सटॉर्शन स्कैम से जुड़ा हुआ मामला है। ईडी की तरफ से कहा गया है कि इस मामले में अब तक 221.5 करोड़ के आसपास की संपत्ति अटैच की जा चुकी है।

संपत्ति जब्त करने से पहले नहीं दी गई नोटिसः देवेंद्र यादव 
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने ईडी की ओर से की गई कार्रवाई के संबंध में कहा है कि उन्हें उनकी संपत्ति जब्त करने की जानकारी ईडी के ट्विटर हैंडल से मिली है। जब उनके वकील ने ईडी के अफसरों से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई, जबकि ईडी के ट्विटर हैंडल द्वारा अलग जानकारी दी जा रही है। इस तरह ईडी भ्रमित करने का काम कर रही है। देवेंद्र यादव ने ईडी को चुनौती दी है कि अगर उनकी संपत्ति जब्त या अन्य कोई कार्रवाई करना है या उनसे पूछताछ करनी है तो वह खुलकर करें सबके सामने करें। वो ईडी के दबाव में आने वालों में से नहीं हैं।

tranding
tranding