
भाटापारा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 मई को भाटापारा के सिंगारपुर-कडार में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल सोमवार को सुबह 11 बजे रायपुर से सिंगारपुर के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 12 बजे सिंगारपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे यहां हेलीपेड से मावली माता का दर्शन व पूजन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल 12.45 बजे सड़क मार्ग से कडार पहुंचेंगे, जहां वे रीपा द्वारा संचालित कार्य का निरीक्षण करेंगे। साथ ही यहां आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। मंचीय कार्यक्रम के बाद वे कार्यकर्ता के यहां भोजन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 3 बजे विभिन्न सामाजिक संगठनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे शाम को रायपुर लौटेंगे।