रायपुर। सेजबाहर कॉलोनी सेजबाहर समस्त मानवजाति व पशु पक्षियों के लिए पर्यावरण की महत्ता को कौन नहीं जानता है। अपने आने वाले कल को सुरक्षित व संरक्षित करने लिए हमें पौधें जरूर लगाना चाहिए ताकि उन पौधों का भविष्य हम सबको जीवन रूपी छाव प्रदान करें।
उसी कड़ी को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से हाउसिंग बोर्ड सोसाइटी सेजबहार के रहवासियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में नया आयाम जोड़कर कर कुछ अलग ही संदेश प्रदान किया। वृक्षारोपण करना आसान हैं परन्तु पौधौं को बच्चों की तरह परवरिश कर सुरक्षित बड़ा करना कठिन हैं जो पिछले साल के लगे हुए पौधें आज पेड़ का रूप लेकर सुरक्षित हैं।
सेजबहार जनकल्याण समिति के सदस्यों व कॉलोनी के रहवासियों द्वारा जो पौधे गत वर्ष पौधें लगाए गए थे, उनपौधों के आसपास की सफ़ाई व उनकी वर्तमान वस्तुस्थिति को जानकारी कर उन्हें औऱ भी सुरक्षित रखने को आगे आए।
ज्ञात हो गत वर्ष के वृक्षारोपण कार्यक्रम में सेजबहार सोसाइटी के रहवासी, संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग छ.ग. दिव्या उमेश मिश्रा(IAS),वार्ड क्रमांक 20 की पंच प्रियंका गौतम,अनुपमा तिवारी, ग्रीन आर्मी,एवम विभिन्न साइक्लिंग टीम के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न हुआ था।
आज के इस पौधा सुरक्षा अभियान में मुख्य रूप से हेमराव सिरगिरे,प्रदीप चौधरी,रघु नंदन दास,शुभम शर्मा, रजनी कुँवर सिंह,रघुनंदन साहू,डॉक्टर भद्रिका सिंह,उमा साहू,गोलू व अन्य शामिल हुए।