शहर के शैक्षणिक संस्थानों में संचालित स्कूल बसों का मैकेनिकल जांच एवम् चालक परिचालकों का होगा निःशुल्क चिकित्सा जांच।
यातायात रायपुर:- 10 जून 2023 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर से प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देशन पर यातायात पुलिस रायपुर परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से शिक्षण सत्र प्रारंभ होने के पूर्व छात्र छात्राओं की सुरक्षा एवम सुगम सुरक्षित आवागमन हेतु जिले के शैक्षणिक संस्थानों में संचालित स्कूली बसों का मैकेनिकल जांच एवं चालक/ परिचालकों का नि:शुल्क स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड में किया गया है उक्त जांच शिविर में कुशल मैकेनिकों द्वारा स्कूल बसों का मेडिकल जांच किया जाएगा, तथा शहर के प्रतिष्ठित अस्पतालों के चिकित्सकों द्वारा चालक परिचालकों का स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण किया जाएगा।
बता दे की छात्र छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी यातायात पुलिस रायपुर एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से शिक्षण सत्र प्रारंभ के पूर्व स्कूली बसों का मेडिकल जांच शिविर तथा चालक परिचालकों का स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है ताकि शिक्षण सत्र के दौरान स्कूली वाहनों में किसी प्रकार की खामी या व्यवस्था के कारण छात्र छात्राओं को असुविधा ना हो ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस रायपुर एवं परिवहन विभाग द्वारा कुशल मैकेनिक की सहायता से स्कूली वाहनों का मेडिकल जांच कराया जाएगा साथ ही शहर के प्रतिष्ठित अस्पतालों के चिकित्सकों द्वारा चालक परिचालक उनका स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण किया जाएगा इसके पश्चात ही वाहन का संचालन किया जा सकेगा।