0 शाह ने कहा-मोदी ने नई संसद में सेंगोल स्थापित किया, आप उन्हें धन्यवाद कहने के लिए तमिलनाडु से 20 साथी संसद भेज दीजिए
चेन्नई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने हाल ही में देश की नई संसद भवन का लोकार्पण किया है, जिसमें तमिलनाडु के चोल साम्राज्य के सेंगोल को स्थापित किया गया। 2024 के लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटों के साथ फिर मोदी सरकार बनेगी। मैं आपसे विनती करता हूं कि संसद में सेंगोल स्थापित करने के लिए एनडीए के 25 साथी मोदी जी को धन्यवाद कहने के लिए संसद में भेज दीजिए। बताइए वेल्लोर सीट बीजेपी को दिलाएंगे। वे मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर तमिलनाडु के वेल्लोर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
9 साल में मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं
अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए सरकार को 9 साल पूरे हुए हैं। इसलिए मैं तमिलनाडु की जनता को धन्यवाद देने आया हूं। पहले 10 साल तक कांग्रेस डीएमके की सरकार तमिलनाडु में चली, जिसने 12 हजार करोड़ के घोटाले किए। वहीं, 9 साल में मोदी सरकार में कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सका।
कांग्रेस-डीएमके 370 हटाने के विरोध में थे
मोदी जी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर उसे देश से जोड़ा है। आप बताइए कश्मीर धारा 370 हटनी चाहिए थी या नहीं हटनी चाहिए थी, कश्मीर हमारा है या नहीं है। कांग्रेस और डीएमके इसके विरोध में थे। ये कांग्रेस और डीएमके दोनों 2G , 3G और 4G पार्टी हैं। 2G मतलब - 2 Generation 3G मतलब - 3 Generation 4G मतलब - 4 Generation। आप लोगों को पूछना चाहिए कि मधुरै में एम्स क्यों नहीं बना। डीएमके 18 साल तक यूपीए वाली सरकार का हिस्सा थी। उन्होंने एम्स क्यों नहीं बनाया। जनता को जवाब दें।
मोदी ने भारत को दुनिया में सम्मान दिलाया
नरेन्द्र मोदी सरकार ने दुनियाभर में भारत का सम्मान दिलाया है। मोदी सरकार ने भारत को सुरक्षित बनाने का भी काम किया है। हमारी सरकार देशहित में काम कर रही है। तमिलनाडु के गरीबों के लिए 62 लाख शौचालय बनाए गए हैं। 2.50 करोड़ लाभार्थियों को स्वास्थ्य का खर्चा मोदी सरकार दे रही है। मोदी सरकार तमिलनाडु के लोगों को 5 किलो अनाज दे रही है। सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल तमिल का नया कैपस बनाया।
पीएम ने हर मंच पर तमिल साहित्य-संस्कृति की बात की
मोदी किसी भी देश में गए हों उन्होंने अपने भाषण में तमिल साहित्य, तमिल महापुरुष और तमिल संस्कृति की बात हर मंच पर की है। अभी-अभी काशी और सौराष्ट्र में तमिल संगमम करके तमिलनाडु की संस्कृति को, साहित्य और खानपान को यूपी और महाराष्ट्र सहित पूरे देश तक पहुंचाने का काम किया है। काशी तमिल संगमम में पीएम ने भारत की 13 भाषाओं में तिरुक्कुरल का अनुवाद करके उसे भारत के हर घर में पहुंचाया है। पीएम ने पापुआ न्यू में भी इसका अनुवाद किया।
9 साल में मोदी सरकार ने 2 लाख 47 करोड़ रिवोल्यूशन फंड दिया
शाह बोले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन जी ने मुझसे पूछा था कि मोदी सरकार ने 9 साल में तमिलनाडु के लिए क्या किया। मैं यहां हिसाब देने आया हूं कि अगर हिम्मत है तो कल उसका जवाब देना। 2004 से 14 तक आप यूपीए में हिस्सेदार था, तब रिवोल्यूशन फंड सरकार को 95000 करोड़ मिला था, मोदी सरकार ने 9 साल में 2 लाख 47 करोड़ रुपए तमिलनाडु को दिए हैं।