Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आदिपुरुष फिल्म के विरोध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केन्द्र सरकार को फिल्म देशभर में बैन करनी चाहिए। केवल छत्तीसगढ़ में बैन कराने से कुछ नहीं होगा। अब जब जनता फिल्म के खिलाफ खड़ी हो गई है। तब ये कहते हैं कि इस पर बैन लगाया जाए। भाजयुमो के प्रदर्शन पर कहा कि चुनाव आ गया है, इसलिए युवाओं को गुमराह कर रहे हैं।

भूपेश बघेल ने आदिपुरुष के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम को धीरे-धीरे युद्धक राम बना दिया गया। हनुमान ज्ञान, शक्ति और भक्ति के प्रतीक हैं, उसको एंग्री बर्ड बना दिया गया। तीसरा क्रोनोलॉजी यह है कि जो बजरंग दल के लोग बोलते हैं वो शब्द भगवन बजरंगबली से बुलवा रहे। इनका असली चेहरा अब बेनकाब हो चुका है।

निर्माता-निर्देशकों पर भी उठाए सवाल
भूपेश बघेल ने कहा कि जो फिल्म बनाने वाले हैं वे कौन है जिनके साथ उनकी फोटो है, उनके एसोसिएशन किनके साथ हैं, ये सब जान गए हैं। अगर कोई दूसरा डायरेक्टर या निर्देशक निर्माता होता तो अभी तक पूरे देश भर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद वाले सड़कों पर दिखाई पड़ते। इनके अपने हैं इसलिए ये लोग छिपे हुए हैं। अगर आप राम के भक्त हैं, और हनुमान जी को मानने वाले हैं चाहे वह कोई भी हो उसके खिलाफ क्यों करवाई नहीं होनी चाहिए। इनकी राम पर, माता जानकी पर कोई आस्था नहीं है। ये केवल राजनीति करते हैं।

केन्द्र सरकार पूरे देश में फिल्म को बैन करे, मैं राजनीति नहीं करना चाहता
आदिपुरुष बैन को लेकर कहा कि प्रदर्शन रोकना है तो केन्द्र सरकार पूरे भारत में बैन लगाए। मैं इसमें कोई राजनीति नहीं करना चाहता, लेकिन अगर केंद्रीय मंत्री कह रहे हैं, रमन सिंह कह रहे हैं तो भारत सरकार को फिल्म पर बैन लगा देना चाहिए। पूरे देशभर में बड़े राम के भक्त बनते हैं, उनकी सहमति से तो यह सब हुआ है और यही तो क्रोनोलॉजी है।

चुनाव सामने है इसलिए युवाओं को कर रहे गुमराह
रायपुर में भाजयुमो के प्रदर्शन पर भूपेश बघेल ने कहा कि रिजल्ट के 18 दिन के बाद भी कोई आरोप नहीं लगा पाए। एक भी गड़बड़ी या कमी नहीं बता पाए। इन्हें यहां बताना चाहिए कि कहां पर गड़बड़ी हुई है। किसी नेता या फिर अधिकारी के बच्चे और रिश्तेदारों का सिलेक्शन हुआ है तो इसमें अपराध कौन सा हो गया। अगर कोई प्रक्रियात्मक त्रुटि है नंबर ज्यादा दे दिया या गलत ढंग से दे दिया गया। तो बताइए।हम पहले दिन से बोल रहे हैं कि हम जांच करने के लिए तैयार हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव सामने हैं इसलिए युवाओं को गुमराह करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। किसी भी अभ्यर्थी ने अब तक कोई शिकायत नहीं की है। इससे पहले रमन सिंह के शासनकाल में जो परीक्षार्थी हैं, वे राज्यपाल के पास गए थे। EOW के पास गए थे, लेकिन अभी तक 18 दिन बीतने के बाद भी कोई भी आवेदक या परीक्षार्थी शिकायत नहीं किया है।