Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को अपने निवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का असर कम हो गया है। जनता ने भाजपा के स्थानीय और केंद्रीय नेतृत्व को नकार दिया है। उऩ्होंने भाजपा पर धर्म के व्यावसायीकरण करने का आरोप लगाया। श्री बघेल ने कहा कि भाजपा और आरएसएस आस्था को बदलने की कोशिश में लगी हुई है। 
 सीएम श्री बघेल ने कहा कि हिमाचल और कर्नाटक के नतीजों से संतुलन बिगड़ गए हैं। भाजपा मध्यप्रदेश में चार बार के सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी चुनाव में चेहरा नहीं बना रही है। अन्य सवाल के जवाब में सीएम श्री बघेल ने कहा कि भगवान राम हमारी संस्कृति में रचे बसे हैं। भाजपा ने धर्म का व्यावसायीकरण किया है। अयोध्या में मंदिर के लिए 2 करोड़ की जमीन 18 करोड़ में खरीदी गई। फिल्म आदिपुरुष का जिक्र करते हुए कहा कि सौम्य भगवान हनुमान को क्रोधित रूप में एंग्री बर्ड के तरह प्रस्तुत किया गया। इससे आस्था को धक्का लगा है। सीएम ने आगे कहा कि भगवान हनुमान की इस तरह पेशकर जनमानस में छबि को विकृत करने का योजनाबद्ध ढंग से प्रयास किया गया है। फिल्म के निर्माताओं ने भाजपा के सभी मुख्यमंत्रियों के प्रति आभार जताया है। सभी खामोश हैं। डॉ. राही मासूम रजा रजा जैसे किसी ने संवाद लिखे होते तो बवाल कर दिए होते। जगन्नाथ मंदिर रथयात्रा के दौरान चर्चा में सीएम श्री बघेल ने भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या की प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर पीएससी भर्ती मामले की सीबीआई जांच कराने के वादे पर कहा कि न भाजपा आएगी और न ही सीबीआई जांच होगी।