Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी ने ली बैठक

0 हम छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाते रहेंगेः खड़गे

नई दिल्ली/रायपुर। नई दिल्ली में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस की एक बड़ी बैठक हुई। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हैं तैयार हम। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाते रहेंगे। 

सूत्रों के मुताबिक बैठक दो घंटे चली। बैठक में सीएम श्री बघेल ने सरकार के योजनाओं का ब्यौरा दिया। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने संगठन की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। 

बैठक का ब्यौरा देते हुए मीडिया से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने बताया कि बैठक में सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सरकार और संगठन के कार्यों का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में राहुल जी ने जो न्याय स्कीम का जिक्र किया था, उससे आगे जाकर काम हुए हैं। वहीं पीसीसी अध्यक्ष ने चुनाव तक के कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया। बैठक में सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों का जिक्र हुआ। सुश्री सैलजा ने कहा कि भाजपा पूरी तरह नकारात्मक राजनीति कर रही है। धर्म के नाम पर बरगलाने का काम कर रही है। इस पर भी बैठक में चर्चा हुई। सुश्री सैलजा ने कहा कि स्वाभाविक है कि सरकार बनती है तो पार्टी वर्करों की उम्मीदें रहती हैं। जो उम्मीदें थीं, उसके मुताबिक काम हुआ है। पिछले चुनाव में सबने मिलकर काम किया था, उसी तरह इस बार भी मिलकर काम करेंगे और जीतेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अब हमें भाजपा के ट्रैप नहीं फंसना है। 

नवा छत्तीसगढ़ मॉडल पर हुई चर्चा
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि बैठक में हमारे नवा छत्तीसगढ़ मॉडल पर चर्चा हुई। आगामी विधानसभा को लेकर अहम चर्चा हुई। 

बैठक में छत्तीसगढ़ से शामिल हुए नेता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, टीएस सिंहदेव, डॉ. चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू, शिव डहरिया, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, जयसिंह अग्रवाल, धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, चंदन यादव, सप्तगिरि शंकर उल्का व विजय जांगिड़ बैठक में शामिल हुए। 

पहले भी चुनाव जहां हो रहे हैं उन राज्यों की बैठक हुईः बघेल
मंगलवार को रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में मीडिया से कहा था कि इससे पहले भी चुनाव जहां हो रहे हैं उन राज्यों की बैठक हुई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की उपस्थिति में दो बैठकें हुई। बीच में राहुल गांधी विदेश यात्रा पर गए थे, अब आए हैं। अब बैठक फिर हो रही है, जबकि कुमारी सैलजा ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व की बैठक है, जिसमें कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा होगी।

संगठन में चल रही खींचतान की जानकारी हाईकमान तक
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन में इन दिनों काफी खींचतान देखी जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के बीच हाल ही में नियुक्तियों को लेकर टकराव की स्थिति देखने को मिली थी। 16 जून को मोहन मरकाम ने संगठन में बदलाव करते हुए 6 पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दे दी थी, लेकिन उनके इस फैसले से पार्टी के अंदर बवाल हो गया। कई लोगों ने नाराजगी जताई तब सैलजा ने पीसीसी चीफ के फैसले को निरस्त कर दिया था। बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी आलाकमान तक भी पहुंची।

tranding
tranding