Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 सांसद सोनी ने कहा-कुछ राजनीतिक दल भ्रम पैदा करना चाहते हैं

रायपुर। देश में इस वक्त यूसीसी बिल यानि समान नागरिक संहिता को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस मुद्दे को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गयी है। अब इस मामले में मरायपुर सांसद सुनील सोनी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि देश में दो कानून नहीं होने चाहिए। एक देश है तो एक कानून होना चाहिए। 

सांसद सोनी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि किसी विशेष समुदाय को लेकर चिंता की जरूरत नहीं है। भारत देश सबका है, हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सभी का देश है। सरकार की 210 योजनाओं में भी किसी समुदाय को लेकर भेदभाव नहीं है इसलिए लोगों का विश्वास है, लेकिन कुछ राजनीतिक दल भ्रम पैदा करना चाहते हैं। वे असफल होंगे।उन्होंने कहा कि विभिन्न समुदायों को अलग-थलग कर वोट बैंक बनाना कांग्रेस की पुरानी नीति रही है।
 
सांसद सुनील सोनी बुधवार को रायपुर एनआईटी में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए थे और यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने ये बयान दिया है।

दिल्ली में कांग्रेस की बैठक को लेकर कसा तंज
दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की बैठक को लेकर सांसद सुनील सोनी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि असंतुष्ट और ज्यादा असंतुष्ट हो रहे हैं। कांग्रेस में संतुष्ट नहीं हो रहा है, क्योंकि अहंकारी सरकार है। इसका परिणाम है कि संगठन अलग हो गया और सरकार अपने घमंड और आतंक के कारण ये चाहती है कि सब हमारे अधीन आ जाएं। उन्होंने कहा कि स्वाभिमानी कांग्रेसी उनके अधीन आने को तैयार नहीं हैं। बैठक में सभी को मानने का प्रयास किया जा रहा है, जो असफल होगा।