Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 अधिकारियों को चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

विवेक श्रीश्रीमाल

रायपुर/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्‍तीगसढ़ प्रवास की तैयारियों को लेकर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को समीक्षा की। इस संबंध में सीएम भूपेश ने अपने निवास कार्यालय में हाईलेवल की बैठक की। आगमन की तैयारियों को लेकर समीक्षा करते हुए उन्‍होंने अधिकारियों को चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से शासकीय कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी ली।

सीएम भूपेश की इस बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा व एसीएस सुब्रत साहू सहित अन्‍य उच्‍च अधिकारी मौजूद थे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अपने प्रवास के दौरान छत्‍तीसगढ़ को भारत माला परियोजना सहित कुछ और सौगात देंगे। यह पूरी तरह सरकारी कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के मंच पर राज्‍यपाल विश्व भूषण हरिचंदन और मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रह सकते हैं।

दरअसल, 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साइंस कॉलेज ग्राउंड में कार्यक्रम होना है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे, हाईवे से जुड़ी कुछ परियोजनाओं की शुरुआत भी कर सकते हैं। कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था, लोगों के आवाजाही, ट्रैफिक सिस्टम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने अफसरों से दिल्ली से पीएम के साथ आ रहे अन्य अधिकारियों के बारे में चर्चा की।

पीएम का स्‍वागत करने जाएंगे सीएम
प्रधानमंत्री मोदी के दौरा के साथ ही इस बात की भी चर्चा होने लगी है कि क्‍या सीएम भूपेश मोदी का स्‍वागत करने एयरपोर्ट जाएंगे। बताते चले कि पिछली बार (2019) में पीएम मोदी ओडिशा जाते वक्‍त कुछ देर के लिए रायपुर एयरपोर्ट पर रुके थे, तब सीएम भूपेश बघेल उनसे मिलने एयरपोर्ट पहुंचे थे, लेकिन उससे पहले जब पीएम यहां रायगढ़ आए थे, तब सीएम के बदले मंत्री शिव कुमार डहरिया ने राज्‍य सरकार की ओर से मोदी का स्‍वागत किया था। दरअसल उसी दिन बतौर वित्‍त मंत्री सीएम भूपेश विधानसभा में बजट पेश कर रहे थे।

जनता से सीधा संवाद करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को छत्‍तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। मोदी यहां रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री लोगों से सीधा संवाद (बातचीत) करेंगे। दिल्‍ली से आई इस सूचना के बाद भाजपा के नेता इसकी तैयारी में जुट गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी करीब चार वर्षों के इंतजार के बाद छत्‍तीसगढ़ आ रहे हैं। इससे पहले मार्च 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी यहां दो बार आए थे। तक बालोद में उनकी एक सभा हुई थी। उसके बाद एक ही दिन में कोरबा और भाटापारा में जनसभा हुई थी। इसके बाद अब मोदी छत्‍तीसगढ़ आ रहे हैं। मोदी के इस दौरे को सफल बनाने के लिए प्रदेश भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है।

इस बीच चर्चा है कि मोदी यहां साइंस कॉलेज में सभा के दौरान लोगों से बातचीत भी कर सकते हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार दिल्‍ली से ऐसी सूचना आई है कि मोदी जनता से सीधा संवाद करना चाहते हैं। मोदी के दौरे की तैयारी को लेकर सोमवार को प्रदेश भाजपा मुख्‍यालय में हुई बैठक में इस विषय पर भी पार्टी के नेताओं ने चर्चा की। इस बैठक में प्रदेश भाजपा के प्रदेश भाजपा सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, संगठन महामंत्री पवन साय और प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा मौजूद थे।

रायपुर में पीएम मोदी के जनता से सीधा संवाद को लेकर प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से अभी फाइनल कार्यक्रम नहीं आया है। प्रारंभिक तौर पर जो सूचना मिली है, उसके आधार पर पार्टी तैयारी कर रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार जनता से पीएम का जनता से संवाद का कार्यक्रम अभी पूरी तरह फाइनल नहीं है। संभव है कि मोदी सभा के बाद में यह पहले कुछ प्रमुख लोगों से बात करें। यह भी हो सकता है कि सभा के दौरान ही लोगों से केंद्रीय योजनाओं को लेकर चर्चा कर लें।

पीएम मोदी दो दिनों में छग समेत चार राज्यों में 50 हजार करोड़ के 50 प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन, लोकार्पण व शिलान्यास
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7-8 जुलाई के बीच चार राज्यों का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वह छत्तीसगढ़, यूपी, तेलंगाना और राजस्थान जाएंगे। पीएम मोदी पांच शहरों- रायपुर, गोरखपुर, वाराणसी, वारंगल और बीकानेर में करीब 12 कार्यक्रमों में भाग लेंगे। साथ ही वह लगभग 50 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले 50 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 7 तारीख को पीएम सबसे पहले दिल्ली से रायपुर जाएंगे, जहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इनमें रायपुर विशाखापत्तनम कॉरिडोर के सिक्स लेन सेक्शन की आधारशिला शामिल है। इसके बाद वह सार्वजनिक बैठक में शामिल होंगे। पीएम मोदी यूपी के गोरखपुर जाएंगे जहां गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह 3 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वह गोरखपुर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट की आधारशिला भी रखने वाले हैं। गोरखपुर के बाद प्रधानमंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी जाएंगे, जहां वह कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से सोन नगर तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की नई लाइन का लोकार्पण करेंगे। वह NH-56 (वाराणसी-जौनपुर) के चार लेन चौड़ीकरण का भी लोकार्पण करने वालें। इसके अलावा, पीएम मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट के नवीनीकरण का शिलान्यास भी करेंगे।