0 प्रदेश कैबिनेट की बैठक 6 जुलाई को
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बड़ा चुनावी दांव खेलने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के एक दिन पहले 6 जुलाई को प्रदेश कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें प्रदेश के संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को मंजूरी दे सकते हैं।
कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को कहा कि संविदा कर्मचारियों के हित में फैसला हो सकता है।
बता दें कि 45 हजार संविदा कर्मचारी अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर बीते साढ़े चार सालों से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं। इस पर श्री सिंहदेव ने कहा कि संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को मंजूरी मिल सकती है। इनकी जानकारी सभी विभागों से मंगाई गई है। सभी से चर्चा के बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचेंगे। इसके अलावा बैठक में मानसून सत्र में पेश होने वाले अनुपूरक बजट और संशोधन विधेयक को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर भी रणनीति बनेगी। प्रदेश के संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को मंजूरी मिल जाती है तो इसे आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से कांग्रेस सरकार का बड़ा चुनावी दांव माना जा रहा है।