Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 भाजपा की घोषणा पत्र समिति पर कसा तंज, कहा- उन्हें भाजपा की विचारधारा तक नहीं मालूम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सांसद विजय बघेल को घोषणा समिति का संयोजक बनाया है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों ने जीवन भर बीजेपी की सेवा की उनको घर बिठा दिया गया या लूप लाइन में डाल दिया गया। विजय बघेल जो पहले कांग्रेस में थे, वे अब बीजेपी का घोषणा पत्र बनाएंगे। जिनको भाजपा की विचारधारा तक नहीं मालूम है।

भूपेश बघेल ने आगे कहा कि आंध्रप्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष पुरंदेश्वरी को बनाया गया, वो भी पहले कांग्रेस में थी और अब प्रदेश अध्यक्ष बनी हैं। पंजाब में सुनील जाखड़ पहले कांग्रेस में थे, वे अब भाजपा के अध्यक्ष हो गए। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को प्रदेश में नेताओं का अकाल हो गया है, उनके पास अपना कोई नेतृत्व नहीं रहा।

नियुक्तियों में रमन सिंह की चली 
भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के 3 चेहरे बृजमोहन अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पांडे और अजय चंद्राकर से कहना चाहता हूं कि आप विधानसभा में चाहे जितना चिल्लाकर बोलेंगे, लेकिन जब तक रमन सिंह को नहीं हटाएंगे, आप लोगों का भविष्य गड़बड़ रहेगा। अभी भी देख लीजिए पूरी कमेटियों में रमन सिंह की चलती है। विष्णुदेव साय, धरमलाल कौशिक को केंद्रीय कार्यकारिणी में जगह मिली। सबको पता है वे किसके साथ थे, जबकि इन तीनों को हटा दिया गया, किसी को नहीं रखा गया।

ऐसा कोई सगा नहीं जिसको डॉ. रमन ने ठगा नहीं
डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको रमन सिंह ने 15 साल में ठगा नहीं। किसानों, मजदूर, व्यापारी, महिला, युवा सभी को ठगने का काम उन्होंने किया। शराब के मामले में आरोप लगाया गया, लेकिन सबको मालूम है कि 2020 फरवरी में आईटी की रेड पड़ी थी। अब जुलाई 2023 में ईडी यह कह रही है कि 2168 करोड़ का घोटाला हुआ है। बिना एक्साइज पेड शराब फैक्ट्रियों से निकली तो सबसे पहले डिस्टलरों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि जिम्मेदारी उनकी थी और वहां जो पदस्थ अधिकारी थे उसकी थी। उन पर कार्रवाई नहीं हुई और न उसकी अचल संपत्ति अटैच की और न उनके बैंक खाते सीज किए गए।