Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 जहां हुई मौतें वहां जाएगी टीम

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने एक टीम बनाई है। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुए हिंसात्मक घटनाओं की जांच के लिए सांसदों का दल तैयार किया गया है। इसमें सांसद सरोज पांडे को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। यह समिति पश्चिम बंगाल के हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेगी और खासतौर पर महिलाओं से बातचीत करेगी। महिला संबंधी हिंसा की पड़ताल करेगी। इसके बाद जल्द से जल्द यह समिति अपनी रिपोर्ट भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेगी।

जांच दल गठित किए जाने का आदेश सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने जारी किया। इस दल में देश के अलग-अलग हिस्सों की 5 सांसद भी शामिल हैं, जिनमें सांसद रमा देवी, अपराजिता सारंगी, कविता पाटीदार और संध्या राय को इस दल में शामिल किया गया है।

यह है पूरा मामला
पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को हुए पंचायत चुनाव से ठीक पहले राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर में एक राजनीतिक झड़प में घायल हुए 61 वर्षीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और अन्य राजनीतिक गुटों के बीच हिंसा हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोस्लेम नाम के व्यक्ति की मौत के साथ आठ जून को चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद से पंचायत चुनाव से संबंधित हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। जान गंवाने वालों में अधिकतर लोग टीएमसी से जुड़े थे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राजनीतिक हिंसा की इस संस्कृति को रोकने में विफल रही हैं।

पार्टी की ओर से जारी किया आदेश।