
रायपुर। मानसून सत्र के दूसरे दिन बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में छह हजार इकतीस करोड़ पचहत्तर लाख दो हजार नौ सौ सतहत्तर रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया है। विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने अनुपूरक बजट पर चर्चा की अनुमति दी। हालांकि विपक्ष ने आज ही बजट पेश होने के बाद तत्काल चर्चा कराई जाने पर आपत्ति की।
बीजेपी की ओर से बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सदस्यों को बजट की कॉपी भी नही मिली है तो आखिर चर्चा कैसे होगी। विपक्ष ने व्यवस्था का प्रश्न उठाया। बाद में विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी, ताकि सदस्य अनुपूरक बजट की कॉपी प्राप्त कर ले और उसके बाद चर्चा में भाग ले सके। चर्चा के दौरान विपक्ष ने पॉवर कंपनियों के लोन को टेकओवर करने, हाथियों के शिकार, नशाबंदी, राजीव गांधी मितान योजना के लिए अनुपूरक बजट में मद को लेकर अपनी बात रखी।
इससे पहले विधानसभा में सरकार के खिलाफ विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाया। आसंदी ने इस पर चर्चा की अनुमति दी। 21 जुलाई को दोपहर 12 बजे से इस पर चर्चा होगी।
अनुपूरक में क्या-क्या शामिल हैं
0 अनुपूरक बजट में नये विधायकों को लैपटॉप देने 68 लाख रूपए।
0 सीआईएफ की तरह छत्तीसगढ़ में राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल का 500 पदों का एक बटालियन गठन।
0 दुर्ग में केंद्रीय वीर्य संग्रहालय स्थापित करने 264.62 लाख रुपए।
0 आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लघु फिल्म हैंडस आफ लव के निर्माता चेन्नई। की फर्म को 151.70 लाख रूपए का अतिरिक्त भुगतान।
0 दुर्ग विश्वविद्यालय में आचार्य नरेंद्र देव शोध पीठ स्थापना के लिए 20 लाख।
अंबिकापुर, रायगढ़, बिलासपुर मेडिकल कॉलेज में यू जी / एमबीबीएस सीटों में वृद्धि के लिए कुल 462 लाख।
0 रायपुर में विशेष जेल निर्माण के लिए 100 लाख।
0 भिलाई में सॉफ्टवेयर पार्क के लिए 3.91 लाख रूपए दिए गए हैं।