Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी के नेतृत्व में चेंबर प्रतिनिधिमंडल बैठक में हुआ शामिल 

छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक जिलों में डाकघर निर्यात केन्द्रों की स्थापना 

से व्यापारी एवं आम जन होंगे लाभान्वित- पारवानी

रायपुर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि कल दिनांक 18.07.2023 को मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय रायपुर में निदेशक डाक सेवाएँ श्री दिनेश कुमार मिस्त्री की अध्यक्षता में डाकघर निर्यात केन्द्रों की स्थापना सम्बन्धी बैठक का आयोजन किया गया जिसमे छ.ग. चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं चेंबर प्रतिनिधिमंडल बैठक में विशेष रूप से सम्मिलित हुए I

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक जिलों में डाकघर निर्यात केन्द्रों की किये जाने की जानकारी देने के उद्देश्य कल मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय निदेशक श्री दिनेश कुमार मिस्त्री की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे विभाग के पदाधिकारी एवं चेंबर प्रतिनिधिमंडल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे I 

श्री पारवानी जी ने आगे बताया कि बैठक में प्रदेश के व्यापारियों द्वारा निर्मित एवं विदेश निर्यात किये जाने वाले सामन के लिए प्रारंभ की गई डाक निर्यात केंद्र जो कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में चयनित डाकघर के माध्यम से दी जाने वाली सुविधा है, के संबंध में बैठक कर चर्चा की गई जिसके तहत प्रदेश के सभी 33 जिला मुख्यालय के डाकघरों में डाक निर्यात केंद्र स्थापित किए जायेंगे इससे प्रदेश से निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा एवं प्रदेश के व्यापारियों को अपने व्यवसाय के विस्तार हेतु वैश्विकी स्तर पर मंच प्राप्त होगा जो व्यापारी जगत के लिए हितकारी है I वर्तमान में अब तक कुल 8 डाकघर निर्यात केंद्र (जगदलपुर, कोंडागांव, रायपुर, धमतरी, दुर्ग, रायगढ़, अंबिकापुर एवं भिलाई) खोले जा चुके हैं एवं शेष जिलों में चरणबद्ध तरीके से सितम्बर माह तक खोले जाएंगे I 

पारवानी जी ने यह भी बताया कि डाकघर निर्यात केंद्र में पार्सल पैकिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी तथा इसके अतिरिक्त ऑनलाइन पोर्टल पर व्यापारी स्वयं का पंजीकरण आवश्यक दस्तावेजों जैसे इम्पोर्ट एक्सपोर्ट कोड एवं जीएसटी की जानकारी के साथ कर सकते हैं I इसके माध्यम से व्यापरी कस्टम विभाग द्वारा मांगी जाने वाली जानकारी एवं अन्य दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध करा सकते हैं I यह सुविधा उत्‍पादों की कस्टम क्लीयरेंस की प्रक्रिया को सरल बनाती है I सीमा शुल्क से संबंधित कोई समस्या होने पर उस मामले को ऑनलाइन ही सुलझाया जाता हैI कारोबारी उसे ऑनलाइन देखकर उसका समाधान कर सकते हैं और आवश्यकतानुसार दस्तावेज ऑनलाइन जमा कर सकते हैं I कस्टमर डिक्लेरेशन फॉर्म भरने व अन्य किसी भी तरह की सहायता केंद्र पर दी जाएगी । पार्सल की सुरक्षित पैकिंग के लिए इन केन्द्रों पर पार्सल पैकेजिंग यूनिट भी स्थापित किया गया है ।

श्री पारवानी जी ने डाक विभाग द्वारा प्रदान की जा रही जैसे पार्सल पैकेजिंग, बीमा, आधार कार्ड, गंगाजल बिक्री, माई स्टैम्प, फिलाटेली आदि का प्रदेश के समस्त जिलों के व्यापारियों के बीच प्रसारित करने का अनुरोध किया ताकि व्यापारियों के साथ साथ आम नागरिक भी इन सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें I

बैठक में चेंबर अध्यक्ष श्री अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेंद्र जग्गी, श्री राम मंधान, मंत्री निलेश मूंदडा, युवा चेंबर मंत्री श्री हिमांशु वर्मा, निदेशक डाक सेवाएँ श्री दिनेश कुमार मिस्त्री, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय रायपुर सहित विभाग के प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे I