0 बॉयफ्रेंड से झगड़े की बात सामने आई
0 टैटू आर्टिस्ट बनने भारत आई थी किर्गिस्तान की लड़की
रायपुर। किर्गिस्तान की एक लड़की ने रायपुर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। यह विदेशी युवती रायपुर में किराए के मकान में रह रही थी। युवती का नाम नीना बिदेंको है। पुलिस के मुताबिक युवती का बॉयफ्रेंड से झगड़े की बात सामने आई है। युवती टैटू आर्टिस्ट बनने भारत आई हुई थी।
पूरा मामला पंडरी थाना इलाके की है। विदेशी लड़की अशोका रतन सोसायटी के फ्लैट में पिछले कुछ महीनों से रह रही थी। वो हाल ही में भारत आई थी। युवती टैटू आर्टिस्ट का काम कर रही थी। अपने प्रोफेशन को आगे बढ़ाने के मकसद से रायपुर में रहकर टैटू बनाने काम कर रही थी। युवती के स्थानीय परिचितों को बुलाकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
घटना सुबह साढ़े 4 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। घर की बालकनी में कपड़े सूखाने के तार से फांसी लगाकर युवती ने खुदकुशी की। पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी। मौके पर फॉरेंसिंक टीम भी पहुंची। युवती रायपुर में कुछ लोगों के साथ काम कर रही थी, उनसे पुलिस ने जानकारी ली है। अब युवती के बॉयफ्रेंड का पता लगाया जा रहा है। पता चला है कि विदेशी लड़की का प्रेमी के साथ विवाद हुआ था।
पुलिस ने विदेशी युवती का पासपोर्ट वीजा अपनी कस्टडी में रखा है। दूतावास के जरिए अब किर्ग़िस्तान संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। युवती के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी जा रही है। युवती का शव पोस्टमॉर्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है।
वॉट्सअप मैसेज से पता चला ब्वायफ्रेंड से हुआ था विवाद
पुलिस अधिकारी लखन पटले ने बताया युवती का मोबाइल फोन जांचने पर अहम जानकारी मिली है। 25 साल की नीना बिदेंको का पिछले कुछ दिनों से अपने प्रेमी के साथ विवाद चल रहा था। उसने प्रेमी को एक वॉट्सअप मैसेज भेजा है। इसमें विदेशी लड़की ने लिखा है कि मैं हर बात के लिए माफी मांगती हूं। मैंने तुम्हारा दिल दुखाया है, दिल तोड़ा है। माय लव मुझे माफ कर दो और तुम आगे बढ़ो, मेरे घर वालों को मेरी मौत की जानकारी दे देना। इसके बाद युवती ने अपना वीडियो बनाने का प्रयास किया मगर 3 सेकेंड के वीडियो में बालकनी का एक हिस्सा दिख रहा है।