Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 कांग्रेस विधायकों ने भी लगाए भूपेश है तो भरोसा है के नारे

रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को अनियमित और संविदा कर्मियों के आंदोलन के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान भाजपा विधायकों ने जमकर नारेबाजी की है। साथ ही स्थगन प्रस्ताव लाने की सूचना दी है। साथ ही सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी भूपेश है तो भरोसा है के नारे लगाए। हंगामा थमते न देख सदन की कार्यवाही को 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश के सारे आंदोलनरत संगठनों ने मुख्यमंत्री की घोषणा को नकार दिया है। 4 लाख कर्मचारी आंदोलन में हैं। सभी वर्गों के भीतर असंतोष है। वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है।

खाद्यान्न योजना में गड़बड़ी के मुद्दे पर हंगामा, वॉकआउट
प्रश्नकाल के दौरान खाद्यान्न योजना में गड़बड़ी के आरोप में सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। सत्ता पक्ष के जवाब से असंतुष्ट सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।विपक्ष के आरोपों के बाद खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जवाब में कहा 2022-23 में स्टॉक के सत्यापन के बाद अनियमितता पाए जाने पर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

सदन में मंत्री श्री भगत ने बताया कि हाईकोर्ट में 34 याचिकाएं दायर हुईं है। हाईकोर्ट के निर्णय के बाद ही स्टॉक वितरण में अनियमितता की सही मात्रा और दोषी व्यक्तियों की अंतिम संख्या का निर्धारण होगा। मंत्री ने कहा कि डॉक्टर रमन सिंह ने केंद्र को दो चिट्ठी लिखी थी। केंद्र की टीम आई थी। केंद्र की टीम ने कहीं कोई गड़बड़ी नहीं पाई।

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई
सदन में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। इस दौरान अजय चंद्राकर ने शिक्षा के अव्यवस्था का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि प्राइवेट यूनिवर्सिटी बाजारवाद की ओर जा रही है, इसीलिए यहां के बच्चे विदेशों में पढ़ने जा रहे हैं।