Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। विधानसभा में गुरुवार को गंभीर चर्चा और बहस के बीच आई लव यू शब्‍द भी गूंजा। भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर ने आज सदन में प्रश्‍नकाल के दौरान कई बार आई लव यू शब्‍द का प्रयोग किया। इसको लेकर कुछ देर तक सदन में हंसी- ठहाके लगते रहे। 

मामला प्रश्‍नकाल के दौरान का है। सदन में सवाल पर चर्चा चल रही थी। सड़क की गुणत्‍ता को लेकर शिवरतन शर्मा ने प्रश्‍न किया था। विभागीय उत्‍तर में संतोषप्रद शब्‍द का उपयोग किया गया था। पूरक प्रश्‍न पूछने खड़े हुए चंद्राकर ने इस संतोषप्रद शब्‍द पर आपत्ति की। उन्‍होंने कहा कि पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग तकनीकी विभाग है, उसे यह बताना चाहिए कि संतोषप्रद का मापदंड क्‍या है।

सदन की कार्यवाही की शुरुआत में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा को आई लव यू कहा तो सदन में जमकर ठहाके लगे। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि चंद्राकर ने लखमा को आई लव यू कहा या उनके विभाग को। इस दौरान सीएम भूपेश पहुंचे तो अध्यक्ष ने इसका जिक्र किया। इस पर अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री को भी आई लव यू कहा। इस बीच भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले ने भी अध्यक्ष से पूछा मैं यह जानना चाहता हूं आई लव यू किसे कहा जाता है। 

इस चर्चा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने अजय चंद्राकर से कहा कि आज आप संतुष्ट नजर आ रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के आने पर उत्तेजित हो गए। इस पर चंद्राकर ने कहा आई लव यू हम किसी को भी बोल सकते हैं।  चंद्राकर ने स्‍पष्‍ट किया उन्‍होंने लखमा जी और मुख्‍यमंत्री जी को आई लव यू कहा है। इस पर सदन में ठहाके लगे।

इस पर मुख्यमंत्री ने खड़े होकर कहा कि अजय जी कल मेरे चेहरे की तारीफ कर रहे थे। आज लखमा को आई लव यू बोल रहे हैं। अजय जी क्या बदल गए हैं। इस पर कांग्रेस के विधायक अरुण वोरा ने कहा कि अजय चंद्राकर की आई लव यू बोलने की उम्र नहीं है। अगर वे इस उम्र में आई लव यू बोलेंगे तो हम क्या करेंगे। इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि आपके दिमाग में अश्लीलता भरी है। इस पर अरुण वोरा ने आपत्ति जताई। चंद्राकर ने कहा कि हम तो कुत्‍ते को भी आई लव यू कह सकते हैं।