Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। विधानसभा के मानसूत्र के तीसरे दिन गुरुवार को रायपुर के विकास कार्यों को लेकर भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल व नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के बीच तीखी बहस हुई।

प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सदस्य बृजमोहन अग्रवाल ने पूछा कि रायपुर नगर निगम को 1 जनवरीए 2019 से 26 जूनए 2023 तक राज्‍य शासन किन- किन कार्यों के लिए कितनी- कितनी राशि उपलब्‍ध कराई गई। इस प्रश्‍न पर मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि इसमें नौ हजार 615 कार्य स्‍वीकृत हुए हैं। इसमें 13 हजार 274 लाख 49 हजार 32 रुपए के काम स्‍वीकृत हुए हैं। मंत्री ने बताया उत्तर में पीएम आवास के काम बाकी है। बाकी में हो चुके हैं। प्रधानमंत्री आवास का ही काम अपूर्ण है। श्री अग्रवाल ने फिर पूछा कि रायपुर शहर के विकास के लिए कितने काम स्‍वीकृत किए गए और कितना काम पूरा हुआ। इस पर मंत्री ने बताया कि 1300 करोड़ स्‍वीकृत हुए। 9615 कार्य स्‍वीकृत हुए हैं। इसमें से अधिकांश काम पूरेे हो गए हैं। केवल पीएम आवास के ही काम पूरे नहीं हुए हैं, क्‍योंकि इसके कार्यकाल में जो सर्वे हुआ था, उसमें त्रुटि थी। इस वजह से काम नहीं हो पाया है।

इस पर श्री अग्रवाल ने कहा कि राजधानी की स्थिति खराब है। आप पैसे दे रहे हैं, उसे लोग खा जा रहे हैं। यहां भूपेश बघेल जी का नहीं मुगलिया शासन चल रहा है। केवल भ्रष्‍टाचार हो रहा है। सीएम ने शारदा चौक से तात्‍यापारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण की घोषणा की है। वह कब तक पूरा होगा। इस पर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि सीएम ने घोषणा की है पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग काम करेगा, यह शीघ्र हो जाएगा। इस पर फिर श्री अग्रवाल ने कहा कि रायपुर की स्थिति बहुत खराब है और मंत्री जी की रायपुर में कुछ नहीं चलती। मंत्री श्री डहरिया ने कहा कि वहां स्थिति यह है कि छह करोड़ का काम है और 80 करोड़ देना है।

इस पर श्री अग्रवाल ने कहा कि वह काम पीडब्‍ल्‍यूडी को नहीं नगर निगम को करना है। उस सड़क के लिए 40 करोड़ चाहिए, लेकिन सीएम ने केवल 10 करोड़ की घोषणा की। श्री अग्रवाल ने आरोप लगाया कि विकास अवरुद्ध करके रखा गया है। विकास के लिए पैसा नहीं दिया जा रहा है। इस पर मंत्री श्री डहरिया ने कहा कि हमने रायपुर ही नहीं पूरे प्रदेश के शहरों को संवारा है। पीएम आवास में सबसे बड़ा पुरस्‍कार हमें मिला है। हम काम अच्‍छा कर रहे हैं।

इस पर श्री अग्रवाल ने कहा कि हम सभी रायपुर में रहते हैं। यह राजधानी है और इसका विकास वैसे तरीके से ही होना चाहिए, लेकिन सरकार बजट ही नहीं दे रही है। मंत्री श्री डहरिया ने कहा कि तात्‍यापारा की सड़क पीडब्‍ल्‍यूडी के बजट में शामिल हो गया है। आजीविका केंद्र की सीएम ने घोषणा की है तो उसकी स्‍वीकृति जारी की जा चुकी है। टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं।

इस पर श्री अग्रवाल ने कहा कि मंत्री की भाषा आपत्तिजनक है। इस पर अध्‍यक्ष डॉ. महंत ने हस्‍तक्षेप करते हुए कहा कि आप थोड़ा विलंब से आए हो क्‍या। आप शुरू से बैठे हैं। आज चंद्राकर जी ने आई लव यू से शुरुआत किया है। इस पर मंत्री डहरिया ने कहा कि वो कुत्‍ते के लिए कहा है मेरे लिए नहीं कहा है। इस पर श्री अग्रवाल ने कहा कि रायपुर में पेजयल की समस्‍या है। राजधानी की स्थिति में सुधार हो, तेजी से काम हो। इसके लिए विशेष बैठक बुलाकर समीक्षा कर लें।