Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी की लगातार चल रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेस का बयान सामने आया है। कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि अमित शाह के दौरे के पहले ही प्रदेश में ईडी और आईटी क्यों सक्रिय होती है, आखिर ये कैसी क्रोनोलॉजी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है और वो कांग्रेस से सीधा मुकाबला नहीं कर पा रही है, इसलिए कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि जनता समझ रही है कि भूपेश बघेल की लोकप्रियता के सामने बीजेपी बहुत पीछे है। इसलिए बीजेपी का ईडी और आईटी एक मोर्चा हो गया है। जब-जब अमित शाह आते है तभी ईडी की कार्रवाई होती है। इसे बीजेपी को इसे स्पष्ट करना चाहिए।

अमित शाह के दौरे का नहीं होगा कोई असर  
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कांग्रेस का कहना है कि छत्तीसगढ़ इस वक्त पूरी बीजेपी के लिए चुनौती है। कांग्रेस सरकार ने 5 साल जो काम किए हैं, उससे बीजेपी बौनी साबित हुई है। बीजेपी के नेता कुछ करने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिये अमित शाह आ रहे है, लेकिन उनके आने से भी कुछ नहीं होगा। उनकी सारी कवायद फिजूल साबित होगी।

18 ठिकानों पर हुई थी ईडी की कार्रवाई
केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ की आईएएस रानू साहू, राज्य सेवा के अफसर प्रभाकर पांडेय, कांग्रेस नेता तथा नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के चेयरमैन रामगोपाल अग्रवाल, ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को मिलाकर तकरीबन 18 ठिकानों पर शुक्रवार छापे मारकर जांच की। दिल्ली से आई ईडी की अलग-अलग टीमों ने इन लोगों के रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ और राजनांदगांव स्थित परिसरों को घेरा। छापे में कई जगह कैश और ज्वेलरी मिलने की सूचना है।