Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

जल्द ही मूर्त रूप लेगा दक्षिण मध्य एशिया का सबसे बड़ा होलसेल कॉरिडोर:– पारवानी

रायपुर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेंबर की मांग पर दक्षिण मध्य एशिया का सबसे बड़े होलसेल कॉरिडोर हेतु 1000 एकड़ भूमि का लैंड यूज चेंज पूरा हुआ जिसके लिए चैंबर अध्यक्ष अमर परवानी जी ने व्यापारियों की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आभार प्रकट किया।

चेंबर अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी ने बताया कि चेंबर की मांग पर प्रस्तावित होलसेल कॉरिडोर हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1000 एकड़ भूमि का लैंड यूज चेंज की प्रक्रिया पूर्ण हो गया है। दक्षिण एशिया का सबसे बड़े बाजार जल्द ही धरातल पर मूर्त रूप लेने वाला है। व्यापारी बड़े उत्साह से कार्य शुरू होने की प्रतीक्षा में है। आवेदन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। विगत दिनों चैंबर कार्यालय में हुई बैठक में व्यापारी संगठनों को एनआरडीए द्वारा जारी मांग पत्र की प्रति दी गई थी जो जल्द की संबंधित एजेंसी को सौप दी जायेगी। छत्तीसगढ़ शासन राजपत्र के माध्यम से भूमि परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी होने से अब आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी।