Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 जशपुर के 25 युवाओं को एक निजी कंपनी में मिली नौकरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा संचालित कौशल विकास योजनाओं के माध्यम से युवा अपने मनपंसद ट्रेडों में प्रशिक्षण पाकर रोेजगार से जुड़ रहे हैं। खासकर वे युवा जिसकी आर्थिक पृष्ठभूमि उतनी मजबूत नहीं होती है। ऐसे युवाओं के लिए उनके जिलों में संचालित निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण का लाभ लेकर रोजगार प्राप्त कर अपने परिवार के लिए सहारा बनना उनके लिए एक सुखद अहसास की तरह है।

जशपुर जिले में संकल्प परियोजना अंतर्गत जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित रोजगार मेले में 25 युवाओं को एस. आर. सी सिक्योरिटी फोर्स इंडिया प्रा.लि. बैंगलोर में सिक्योरिटी गार्ड का रोजगार मिला है। जशपुर जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि सिक्युरिटी गार्ड के रूप में कार्य कर रहें युवाओं का मासिक वेतन 14 हजार रुपये है, साथ ही भविष्य निधि एवं ई.एस.आई.सी., मेडिकल सुविधा भी प्रदाय किया जा रहा है। युवा रोजगार के अवसर मिलने से काफी खुश है। युवाओं ने इसके लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।