Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 प्रॉपर्टी टैक्स में नहीं देना होगा चक्रवृद्धि ब्याज

रायपुर। रायपुर नगर निगम अब आम आदमी को निवेश और उसपर मुनाफा कमाने का मौका दे रहा है। शुक्रवार को हुई एमआईसी की बैठक में बॉन्ड जारी करने का प्रस्ताव पास हुआ। महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि ये बॉन्ड 200 करोड़ के होंगे। नगर निगम मुख्यालय से आम आदमी अपने बजट के आधार पर बॉन्ड खरीदेंगे। इस पर नगर निगम 8 प्रतिशत ब्याज देगा। जैसे किसी ने 1 लाख रुपए के बॉन्ड लिए उसे 8 हजार के करीब ब्याज भुगतान किया जाएगा।

महापौर ने बताया कि ये स्किम हम 20 सितंबर से शुरू करेंगे। बॉन्ड कम से कम कितने रुपयों से शुरू होंगे, इसे तय किया जा रहा है। एमआईसी की बैठक में तय किया गया कि पांच जगहों के लिए बॉन्ड जारी होंगे, इनमें - म्युनिसिपल बांड से ईदगाह भाठा / हिन्द स्पोर्टिंग ग्राउंड में स्पोर्टस काम्पलेक्स का निर्माण योजना लागत 25 करोड़ , पुराना नगर निगम कार्यालय जयस्तंभ चौक में व्यावसायिक परिसर निर्माण लागत 60 करोड़, निमोरा एवं कारा एसटीपी में टीटीपी निर्माण लागत 40 करोड़, रायपुर शहर में ई-बस का कार्य लागत 80 करोड़, भैंसथान में व्यावसायिक काम्पलेक्स निर्माण लागत 55 करोड़ के होंगे।

प्राॅपटी टैक्स में नहीं लगेगा चक्रवृद्धि ब्याज
एमआईसी की बैठक में तय किया गया है कि संपत्तिकर वसूली प्रक्रिया को सरल किया जाएगा। अब इसमें चक्रवृद्धि ब्याज के स्थान पर साधारण दर पर माहवार अधिभार वसूल किये जाने प्रस्ताव को पास किया गया है। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि चक्रवृद्धि ब्याज की वजह से संपत्तिकर प्रॉपर्टी की एक्चुअल वैल्यू से भी अधिक हो रहा था। अब इसे हटाया जा रहा है।

ये प्रस्ताव पास हुआ
0 10 इलेक्ट्रिक बस क्रय करने 20 करोड की वित्तीय स्वीकृति एवं निविदा बुलवाने अनुमति।
0 शशिबाला स्कूल बिल्डिंग को नया बनाने 2 करोड का टेंडर होगा।
0 75 एमएलडी चंदनीडीह एसटीपी से उपचारित जल में से 18 एमएलडी उपचारित 0 0 जल केन्द्र सरकार के उपक्रम एनएसपीसीएल (एनटीपीसी-सेल पावर कंपनी लिमिटेड) ताप विद्युत केन्द्र भिलाई को औद्योगिक इस्तेमाल के लिए दिया जाएगा।
0 चांदनी चैक से भाठागांव बस स्टैण्ड तक के मार्ग का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. झुमुक लाल महोबिया के नाम से किया जाएगा।
0 फुल चैक से नयापारा मार्ग व सरस्वती कन्या शाला का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी के नाम से किया जाएगा।
0 2.50 लाख में पूर्व प्रस्तावित बृज नगर आंगनबाडी में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के कार्य के स्थान पर चंद्रशेखर आजाद वार्ड के कुम्हारपारा आंगनबाडी के पास अतिरिक्त कक्ष निर्माण।
0 महात्मा गांधी वार्ड में गंगा नगर कुष्ठ बस्ती का जीर्णोद्धार कार्य कराये जाने, कुल 3 ब्लाक बी, सी, डी तोडकर नवनिर्माण करवाने 180.41 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के अनुसार प्रकरण की पुष्टि करते हुए स्वीकृति दी गई है।