0 झुग्गियों में बांग्लादेशी रोहिंग्याओं के रहने का दावा
0 पटौदी में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
नूंह/गुरुग्राम। हरियाणा सरकार ने नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर एसपी के बाद डीसी पर भी कार्रवाई कर दी है। नूंह के डीसी प्रशांत पंवार को हटा दिया गया है। उनकी जगह धीरेंद्र खड़गटा नए डिप्टी कमिश्नर होंगे। खड़गटा पहले भी नूंह में डीसी रह चुके हैं।
इससे पहले गुरुवार देर रात हिंसा प्रभावित नूंह जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वरुण सिंगला का ट्रांसफर कर दिया। वह हिंसा के दिन छुट्टी पर थे। उन्हें अब भिवानी जिले का चार्ज दिया गया है।
उनकी जगह पर एसपी नरेंद्र बिजारणिया को नूंह का जिम्मा सौंपा गया है। बिजारणिया पहले भिवानी के एसपी थे और साथ में एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) के ओएसडी की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे।
नूंह हिंसा के बाद शुक्रवार को प्रशासन ने शहर के नल्हड़ शिव मंदिर के पास 20 घरों- दुकानों और तावडू इलाके में 250 झुग्गी-झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाया। ये कंस्ट्रक्शन अवैध थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यहां बांग्लादेशी रोहिंग्या अवैध तरीके से रह रहे थे और हिंसा में शामिल थे। कई युवकों के नाम एफआईआर में दर्ज हैं। वहीं, नूह में हुई हिंसा के विरोध में गुरुग्राम के पटौदी में हिंदू संगठनों ने मार्च निकाला। हिंदू संगठन पटौदी के पुराने कोर्ट पर इकट्ठा हुए और बाजार में दुकानों को बंद करते हुए एसडीएम ऑफिस पहुंचे।
इधर, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मोनू मानेसर को लेकर कहा कि वो जरूर पकड़ा जाएगा। जो उसने किया है, उसकी सजा उसको मिलेगी।
बजरंग दल-विहिप की रैलियों के खिलाफ याचिका पर सुनवाई आज
नूंह हिंसा के विरोध में 2 अगस्त को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली-एनसीआर में रैलियां निकाली थीं। इनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया था। आज जस्टिस संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की बेंच मामले पर दोबारा सुनवाई करेगी।
नूंह में जुमे की नमाज घरों में अदा हुई
नूंह और गुरुग्राम में आज जुमे की नमाज घरों में अदा हुई। नूंह के डीसी प्रशांत पंवार और गुरुग्राम में एसीपी क्राइम वरूण दहिया ने खुले में नमाज न पढ़ने की अपील की थी। हिंसा के चलते 4 जिलों- नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हालात तनावपूर्ण हैं। चारों जिलों में पैरामिलिट्री फोर्सेज की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं और इंटरनेट बंद है। राज्य के 9 जिलों में धारा 144 लागू है।
रोहतक में निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और संत महामंडलेश्वर बाबा अनभुतानंद नजरबंद
नूंह हिंसा के बाद रोहतक नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल राजू सहगल, उनके पीए रोहित शर्मा और संत महामंडलेश्वर बाबा अनभुतानंद को पुलिस ने उनके घरों पर नजरबंद किया है। इन्होंने गुरुवार को हिंदू संगठनों की मीटिंग की थी, जिसमें विशेष समुदाय की दुकानें खाली करवाने की बात कही गई थी।
पानीपत में चिकन शॉप पर पथराव, पटौदी में बाइक जलाईं
गुरुवार रात को पानीपत में कुछ लोगों ने एक चिकन शॉप और दो गाड़ियों पर पथराव कर दिया। नूंह हिंसा में पानीपत के अभिषेक की मौत हुई थी। उसके घर के पास ही भीड़ ने यह तोड़-फोड़ की। गुरुवार रात को ही गुरुग्राम के पटौदी में 3 बाइक्स को आग के हवाले कर दिया गया। ये बाइक्स राशिद ऑटो वर्क्स के बाहर खड़ी हुई थीं और अंदर एक मैकेनिक सो रहा था। फायर टीम ने आग बुझाई और सो रहे व्यक्ति को बचाया। इससे पहले बुधवार रात को नूंह में दो धार्मिक स्थलों और पलवल में 3 दुकानों, 2 धार्मिक स्थलों और एक टेंपो में आग लगा दी गई थी।