Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 चीनी फंडिंग और एंटी इंडिया अभियान चलाने के आरोप पर सीएम बघेल ने कहा-पीएम झूला झूल रहे 

रायपुर। भारत में चीनी फंडिंग और एंटी इंडिया अभियान चलाने के आरोप केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लगाए। उन्होंने इससे राहुल गांधी का नाम जोड़ दिया। अब इस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है। उन्होंने कहा-प्रधानमंत्री तो झूला झूल रहे थे, उन्हें झूला झूलने से फुर्सत नहीं है।

मंगलवार को रायपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से चर्चा में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि चीन अतिक्रमण कर रहा है, लगातार इस मुद्दे को लगातार राहुल गांधी उठा रहे हैं। उस पर तो वह बोल नहीं पा रहे हैं।

सीएम श्री बघेल ने कहा कि वर्षों से लगातार चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है। चीन उसमें बिल्डिंग बना रहा, ब्रिज बना रहा, लेकिन भारत सरकार ने एक शब्द नहीं बोला। उनके विदेश मंत्री ने कहा कि हमसे बड़ी इकोनॉमी है चीन, इसलिए हमला नहीं कर सकते।

भूपेश बघेल ने आगे कहा कि मतलब आपसे ताकतवर हैं और आपके जमीन पर अगर कब्जा करे तो आप चुप रहेंगे। आप प्रतिकार भी नहीं करेंगे, स्वीकार भी नहीं करेंगे। प्रतिकार करना तो दूर की बात स्वीकार भी नहीं कर पा रहे हैं। देश इतना कमजोर नहीं है। भारत की सेना इतनी कमजोर नहीं है की इसका जवाब नहीं दे सके, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री को झूला झूलने से फुर्सत मिले तब।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि उनको चीन के मामले में झूला-झूलने से फुर्सत नहीं है। दरअसल चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जब भारत दौरे पर आए थे तो प्रधानमंत्री ने उनके साथ कुछ देर के लिए एक झूले पर बैठकर बातें की थीं।