Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 दो दिन छोड़ बाकी दिनों में गीला कचरा जमा किया जाएगा

रायपुर। रायपुर शहर में नगर निगम एक नए किस्म का प्रयोग करने जा रहा है। अब सप्ताह में दो दिन ही सूखा कूड़ा घरों से लिया जाएगा। बाकि के दिन गीला कचरा जमा किया जाएगा। ऐसा फिलहाल शहर के 10 वार्ड में किया जा रहा है। इस प्रयोग में कामयाबी मिली तो यही व्यवस्था पूरे शहर में लागू होगी।

घर और व्यावसायिक परिसर से इसी तरह से कचरा कलेक्ट किया जाएगा। दिल्ली सहित कई मेट्रो सिटीज में ये प्रयोग पहले से जारी है। लोग सूखा कचरा केवल बुधवार और रविवार को ही कचरा वाहन में दे पाएंगे। नगर निगम का कचरा वाहन अब सोमवार , मंगलवार, गुरुवार,शुक्रवार, शनिवार को ही गीला कचरा लेगा

टाेल फ्री नंबर जारी
गीला और सूखा कचरा लेने के इस अभियान में जन सुविधा व शिकायत दर्ज करने के लिए टोल फ्री नं - 18002709992 भी जारी किया गया है। इस नंबर पर आम नागरिक अपने क्षेत्र में कचरा कलेक्शन में लगे वाहन से संबंधित जानकारी या कोई शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

क्यों किया जा रहा ऐसा
इस अभियान को कचरा अलग करने के लिए राष्ट्रीय रैंकिंग में रायपुर को बेहतर स्थान पर लाने के लिए शुरू किया जा रहा है। कचरा अलग करने के काम को नगर निगम इस बार बहुत गंभीरता से ले रहा है । सूखे व गीले कूड़े के समुचित पृथक्करण न होने से शहर की रैंकिंग न बिगड़े , इस दिशा में अब बड़ी पहल अलग-अलग दिन गीला और सूखा कचरा लिया जाएगा। दरअसल गीले और सूखे कचरे का डिस्पोजल अलग-अलग तरीकों से होता है।

इन मुहल्लों में लागू होगी व्यवस्था।