Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 सीएम ने बताया-साल 2018 का वाक्या, विकास को दिया था जीत का मंत्र

रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा में आयोजित संकल्प शिविर से कांग्रेस के चुनावी अभियान का आगाज हो गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने राजधानी के पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में संकल्प शिविर की शुरुआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने साल 2018 में प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए अपने चुनावी अनुभवों का जिक्र किया और इस दौरान विधायक विकास उपाध्याय को दिए जीत के मंत्र को भी साझा किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि साल 2018 के चुनाव से पहले वे जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक ले रहे थे। उसे समय विकास उपाध्याय रायपुर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। सीएम ने बताया कि संगठन की मूल बात पर उन्होंने विकास से सवाल किया और पूछा कि इससे पहले चुनाव लड़ चुके हो,संगठन के बड़े पदों पर रहे हो, क्या आपको वोटर लिस्ट पढ़ना आता है?

सीएम भूपेश ने बताया कि विकास उपाध्याय एनएसयूआई, युवा कांग्रेस और राष्ट्रीय पदाधिकारी के अलावा बहुत सारे प्रदेशों के भी प्रभारी रहे हैं और यूनिवर्सिटी की भी राजनीति की है और पढ़े लिखे व्यक्ति से ये पूछना कि पढ़ना आता है? प्रदेश अध्यक्ष से ये सवाल सुनकर तेजतर्रार नेता विकास उपाध्याय ने गुस्से में जवाब दिया कि पढ़ना कैसे नहीं आएगा।
सीएम ने इसके बाद उन्होंने दूसरा सवाल दागा कि अनुभाग क्या होता है, जानते हो? एक बूथ में कितने अनुभाग होते हैं?
ये सवाल सुनकर विकास उपाध्याय खामोश हो गए। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सम्भाल रहे भूपेश बघेल ने कहा कि जिस दिन अनुभाग पढ़ने आ जाएगा उस दिन चुनाव हारोगे नहीं जीतोगे। वहीं से वोटर लिस्ट मंगा कर भूपेश बघेल ने दिखाया कि एक बूथ में कितने अनुभाग होते हैं, जिसमें सभी बूथों में अनुभागों की संख्या अलग-अलग थी।

इसके बाद उसी दिन से विकास उपाध्याय के साथ मोटरसाइकिल में बैठकर भूपेश बघेल ने अनुभाग और बूथ बनाएं। इस दौरान सीएम ने कहा कि पहले पार्टी की बैठकों के दौरान हॉल में भीड़ जुड़ जाती थी लेकिन जैसे ही बूथ, सेक्टर‌ और‌ जोन अध्यक्षों की बात होती थी तब कोई हाथ नहीं उठते थे। लेकिन आज जब कांग्रेस नेता राजेश तिवारी ने पूछा तब सबके हाथ उठे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 सालों में हुआ यह परिवर्तन आज दिखाई दे रहा है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज मैं कह सकता हूं कि प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मैंने जो जिला अध्यक्षों को शिक्षा दी थी। उनमें सबसे बढ़िया जिलाध्यक्ष अगर कोई साबित हुआ तो वो विकास उपाध्याय है।

अब चुनावी बिगुल बज चुका हैः कुमारी सैलजा
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनावी शंखनाद के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है और यह मान लीजिए के चुनावी बिगुल बज चुका है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता मान-सम्मान मांगता है और हर कार्यकर्ता को सम्मान दिया है, इसी मान-सम्मान की वजह से आत्मविश्वास पैदा होता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लाख कोशिश करें लेकिन कांग्रेस पार्टी की जड़ इस देश और समाज से कभी कमजोर नहीं हो सकती।

सैलजा ने बताया कांग्रेस के पास पास 3 चीजें है।
0 नेतृत्वः राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी हमारा नेतृत्व है।
0 नीतिः हमारे पास विचारधारा है कांग्रेस, कांग्रेस की विचारधारा का कोई तोड़ नहीं।
0 तीसरी ताकत कार्यकर्ताः कुमारी सैलजा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि तीसरी ताकत आप हैं। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे की सेना है, सबको लेकर साथ चलते हैं और काम करते हैं।

10 सालों के बाद कोई बीजेपी कार्यकर्ता नजर नहीं आएगाः बैज
कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर वर्ग के लिए काम किया हैं और इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि साढ़े 4 साल में सरकार के काम को देखकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता हताश हो गए। बस थोड़ी सी मेहनत की जरूरती है, जिससे आने वाले 10 साल में भारतीय जनता पार्टी का कोई कार्यकर्ता नजर नहीं आएगा। हमें हर बूथ तक जाना है और सरकार के काम को पहुंचाना है।

रायपुर पश्चिम विधानसभा से संकल्प शिविर की हुई शुरूआत - Dainik Bhaskar