0 सीएम बघेल ने भाजपा में परिवारवाद को लेकर कसा तंज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी के 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। सीएम ने कहा कि लिस्ट आने पर तीन बातें सामने आई है, पहला पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा का पत्ता साफ हो गया है। दूसरा ये कि लोगों पर कहर बरपाने वाले पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को खरसिया से टिकट नहीं मिली और तीसरी चौंकाने वाली बात ये रही कि बीजेपी कहती है कि परिवारवाद नहीं चलेगा लेकिन खैरागढ़ से विक्रांत सिंह को टिकिट दी गई है, जो रमन सिंह के भांजे हैं, ऐसे में अब शायद रमन सिंह और अभिषेक सिंह को टिकिट ना मिले।
कांग्रेस में प्रत्याशियों के नाम जारी किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी पहली बैठक हुई है, अब 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक में आवेदन करना है, मैं भी करूंगा उसके बाद फिर जिले की बैठक होगी और फिर प्रदेश की।
उन्होंने कहा कि हम लोग खुले तौर पर बात कर रहे हैं लेकिन उनके मंडल की,जिला की और प्रदेश की बैठक कब हो गई, कब अनुशंसा कर दी गई। ये किसी को पता नहीं चला। सीएम ने कहा कि कांग्रेस में कम से कम प्रजातांत्रिक प्रक्रिया से जिसको आवेदन करना है, वे कर सकते हैं।
इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाले होगी कार्रवाई
इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाले में कथित तौर पर बीजेपी नेता रामविचार नेताम का भी नाम सामने आया था, इसके बाद उन्हें टिकट दिए जाने पर सीएम भूपेश ने कहा कि उसमें बहुत सारे लोगों के नाम हैं, पैसा वसूली भी शुरू हो गयी है। मेहनतकश किसान,व्यापारी हैं और बाड़ी,सब्जी का व्यवसाय करने वालों का पैसा वहां लगा था लेकिन ये लोग वापस नहीं कर रहे थे अब हमारी सरकार ने वो पैसा जमा होने लगाया और दो किस्तों में 78 लाख रुपए वापस आ गए। जिन लोगों ने चिटफंड कंपनी में पैसा डुबोया था उसे हम वापस करने का काम कर रहे हैं। इससे जो पैसा इकट्ठा होगा, उसे हम तुरंत लौटा देंगे और कानून के दायरे में जो भी आएगा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।