0 फूलोदेवी नेताम भी स्थायी सदस्य बनीं
रायपुर। कांग्रेस वर्किंग कमेटी का रविवार को ऐलान हुआ। सीडब्ल्यूसी की इस लिस्ट में 39 नाम शामिल हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ से केवल ताम्रध्वज साहू का ही नाम है। साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा को भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल किया गया है। इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे की टीम में फूलोदेवी को स्थाई सदस्य बनाया गया है, जिसमें 18 कांग्रेस नेताओं के नाम हैं।
ताम्रध्वज साहू पार्टी का प्रमुख ओबीसी चेहरा
सारे समीकरणों को ध्यान में रखते हुए ये लिस्ट जारी की गई है। ताम्रध्वज साहू पार्टी का वो ओबीसी चेहरा हैं, जिन्होंने साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी लहर में भी दुर्ग लोकसभा से जीत हासिल की थी। आलाकमान के विश्वसनीय अपने शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं जिनका विवादों से दूर-दूर तक नाता नहीं रहा। ताम्रध्वज साहू को कांग्रेस में ओबीसी का बड़ा चेहरा माना जाता है। साहू एआईसीसी में राष्ट्रीय ओबीसी अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। इस दौरान आलाकमान उनका काम करीब से देखा है। छत्तीसगढ़ में 2018 के चुनाव में जीत के बाद जिन 4 नामों की चर्चा थी, उनमें ताम्रध्वज साहू का भी नाम शामिल था। हाईकमान ने भूपेश बघेल को प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी, जिसके बाद ताम्रध्वज साहू की तरफ से किसी भी तरह की नाराजगी सामने नहीं आई बल्कि उन्होंने खुशी-खुशी मंत्री पद स्वीकार कर लिया। उनकी तरफ से पार्टी के लिए कभी बागी तेवर नहीं देखे गए इसलिए नेतृत्व का भरोसा ताम्रध्वज साहू पर और बढ़ गया। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की केवल 11 सीटें ही है, ऐसे में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू राज्य में सबसे बड़े वोट बैंक से साहू समाज यानी ओबीसी वर्ग से आते है। राज्य में 40 प्रतिशत से अधिक की जनसंख्या ओबीसी वर्ग की है। इसमें कोई शक नहीं कि छत्तीसगढ़ में ओबीसी की राजनीति में साहू समाज सामाजिक रूप से सशक्त और संख्या बल में भी बहुलता रखता है।