Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 मुख्यमंत्री ने कहा-छग सरकार इसे लेना चाहती थी लेकिन वो भी रास्ता बंद कर दिया 

रायपुर। बस्तर में बन रहे नगरनार प्लांट के निजीकरण को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि बस्तर के लोगों की भावनाओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार उसे लेना चाहती थी लेकिन वो भी रास्ता केन्द्र ने बंद कर दिया है। सीएम ने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट जो NMDC ने बनाया और ये बस्तर के लोगों की भावनाओं से जुड़ी थी, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोगों ने अपनी जमीन इसलिए दी थी कि वहां स्टील प्लांट लगेगा तो लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों विधानसभा में बात उठी थी और वहां इसे एक संकल्प भी पारित हुआ था कि भारत सरकार उसे नहीं चलाना चाहती तो छत्तीसगढ़ सरकार उसे लेगी लेकिन वह भी रास्ता उन्होंने बंद कर दिया गया। अभी नगरनार स्टील प्लांट शुरू ही नहीं हुआ है लेकिन उसकी बीटिंग शुरू हो गई है।

5 कंपनियां जाकर उसका निरीक्षण करके चली भी गई है। एक तरफ इसके उद्घाटन की बात हो रही है और दूसरी तरफ इसे बेचने की कवायद चल रही है तो। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भिलाई स्टील प्लांट 1955-56 से चल रही है और हर साल लाभ दे रही है, उसी तहर नगरनार स्टील प्लांट भी सार्वजनिक उपक्रम के तर्ज पर है अगर एनएमडीसी नहीं चला सकती तो इसे भिलाई स्टील प्लांट को देना चाहिए। वे इसे चला लेंगे वहां अनुभवी लोग हैं और इसका लाभ भी मिलेगा। सीएम ने कहा कि सबसे बड़ी बात ये है बस्तर के लोगों की भावनाएं इससे जुड़ी हुई है और उसके साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा हम बस्तर के लोगों के साथ खड़े हैं उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए जो भी हमें लड़ाई लड़नी पड़ेगी, हम लड़ेंगे। उन्होंने ऐसा नियम ही रखा है कि हम पार्टिसिपेट नहीं कर सकते जबकि विधानसभा से पारित होकर गया है। सीएम ने कहा कि इस मामले में कई बार उनकी केंद्रीय मंत्रियों से बात हुई है कि इसे खुद चलाएं या राज्य सरकार को दे दें लेकिन सारे सार्वजनिक उपक्रम बेचने की तैयारी में है और ये प्रदेश के लिए और देश के लिए सही नहीं है।

जो हम कर रहे, हमारे पीछे वो भी सब कर रहे हैं
साल 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने जनता से घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगा था। इस बार भी कांग्रेस ई-मेल के जरिए सुझाव ले रही है। वहीं बीजेपी सुझाव पेटी के जरिए जनता से राय मांग रही है। इसे लेकर सीएम भूपेश ने बीजेपी पर कांग्रेस को कॉपी करने का आरोप लगाया। उन्हों कहा कि पीएम मोदी आए थे। पहले क्या वे छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो लगाते थे? लेकिन इस समय लगाए थे। अमित शाह पोला त्यौहार के दिन आए और बैलों की पूजा की। जो हम कर रहे हैं, उसके पीछे-पीछे वे सब कर रहे हैं।

लद्दाख के चारागाह चीन के कब्जे में
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा आज राहुल गांधी लद्दाख में है और लद्दाख में उन्होंने बताया है लद्दाख के लोग जो चारागाह भूमि जहां चराने ले जाते थे अब वह नहीं जा सकते क्योंकि वह भूमि चीन के कब्जे में है एक तरफ प्रधानमंत्री और भारत सरकार कहते हैं 1 भी जमीन उनके कब्जे में नहीं है वहीं दूसरी तरफ लद्दाख के लोग कह रहे हैं की चरागाह की जमीन वह चीन के कब्जे में है।