रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव ऑनलाइन एप पर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। ईडी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि एएसआई चंद्रभूषण वर्मा मुख्य लाइनर था और सतीश चंद्राकर से मिलकर महादेव ऑनलाइन एप के प्रमोटरों से नियमित राशि प्राप्त कर रहा था। साथ ही वह यह राशि पुलिस अफसरों और नेताओं को वितरित भी कर रहा था।
ईडी ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में मनी लांड्रिंग जांच में पीएमएलए-200 के प्रावधानों के तहत एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, हवाला ऑपरेटर अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी को गिरफ्तार किया है। ईडी ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर मनी लांड्रिंग की जांच शुरू की थी। इसके बाद विशाखापट्नम पुलिस और अन्य राज्यों द्वारा दर्ज की गई अन्य एफआईआर को भी रिकार्ड पर लिया गया है। महादेव आनलाइन एप मामले में जांच से पता चला है कि महादेव आनलाइन एप पोकर, कार्ड गेम, चांस गेम, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबाल आदि पर सट्टेबाजी जैसे विभिन्न लाइव गेम में अवैध सट्टेबाजी के लिए आनलाइन प्लेटफार्म प्रदान करता है। साथ ही तीन पत्ती, पोकर जैसे कई कार्ड गेम खेलने की सुविधा भी प्रदान करता है। ड्रैगन टाइगर, कार्ड आदि का उपयोग करके वर्चुअल क्रिकेट गेम, यहां तक कि एप भी भारत में विभिन्न चुनावों पर दांव लगाने की अनुमति देते हैं।