Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 सीआरपीएफ जवानों के साथ घर में घुसी टीम, घरवालों के फोन जब्त 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी की दबिश जारी है। प्रदेश में बड़े अधिकारियों और कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी छापे मार रही है। ईडी की टीम ने सोमवार को राजधानी रायपुर में एक हॉस्पिटल संचालक के यहां दबिश दी। देवेंद्रनगर स्थित जुबेस्ता अस्पताल और उसके संचालक डॉ. एआर दल्ला के घर पर छापा मारा है।

सीआरपीएफ फोर्स के साथ ईडी की टीम घर में घुसी और परिवार के सभी सदस्यों के फोन जब्त कर लिए। हालांकि इस जांच की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान कैश और जेवर मिले हैं। इसके अलावा कई दस्तावेज भी ईडी की टीम ने जब्त किए हैं। डॉ दल्ला के निवास के सामने ही उनका अस्पताल भी संचालित है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सट्टेबाजी में मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला की जांच के दौरान ईडी को डॉ. दल्ला का लिंक मिला है। इसके बाद ईडी की टीम जांच के लिए अस्पताल और घर में दबिश दी है। उनके हवाला कनेक्शन की भी जांच जारी है। उनके घर पर पूछताछ की जा रही है। जांच किस सिलसिले में हो रही है फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में इन दिनों आधा दर्जन अलग-अलग मामलों में ईडी की जांच और छापामार कार्रवाई चल रही है।

बता दें कि डॉ. दल्ला एक वक़्त राज्य सिकलसेल संस्थान में भी सक्रिय थे। डीएमएफ की राशि सिकलसेल संस्थान में भी उपयोग की गई है। ईडी इन दिनों डीएमएफ घोटाले की भी जांच कर रही है। दूसरी ओर, रविवार रात ईडी की टीम दुर्ग और रायगढ़ भी पहुंची, जहां भी दो जगहों पर छापा मारा गया है। इन जगहों से दस्तावेज भी जब्त किए जानें की खबर मिली हैं।

कोरबा में 3 दफ्तरों पर छापा, दस्तावेज जब्त
इस कार्रवाई से पहले ईडी ने डीएमएफ की जांच शुरू की है। जिसमें रायपुर जेल में बंद आईएएस रानू साहू से लंबी पूछताछ के बाद ईडी की टीम शुक्रवार-शनिवार को कोरबा पहुंची। वहां कलेक्टोरेट की अलग-अलग शाखा में जांच की गई। खनिज, आदिम जाति विभाग और रजिस्ट्री दफ्तर से कुछ दस्तावेज जब्त किए गए है। वहां के कर्मचारियों से पूछताछ की गई हैं। ईडी की टीम कोरबा के बाद रायगढ़ के लिए रवाना होगी। ईडी ने सरकार से 33 जिलों में डीएमएफ के तहत हुए काम की जानकारी ली है।