Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेश मूणत ने धमतरी के कुरूद थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत पर दुख व्यक्त किया है । उन्होंने पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर सवाल खड़ा करते मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने मांग की है।

मूणत ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी लोगों पर शराब घोटाले के आरोप हैं। शराब घोटाले में खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भूमिका जांच के दायरे में हैं। ऐसी स्थित में असली घोटालेबाजो को छोड़कर कोचियाओं से भी वसूली अभियान में लगी है।

मूणत ने कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है, कुरूद के वार्ड क्रमांक 2 निवासी शिवचरण चक्रधारी को शराब बेचने के आरोप में कुरूद पुलिस थाने लेकर आई थी। पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई,जो बेहद गभीर मामला है।

मूणत ने कहा मृतक के परिजनों का यह आरोप लगाना कि पुलिस की पिटाई से ही शिवचरण की मौत हुई है, यह पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया है।

मूणत ने कुरूद टीआई को बर्खास्त करने की मांग करने के साथ ही मृतक के परिजन को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग की है