Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। रायपुर में जी20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप (एफडब्ल्यूजी) की चौथी बैठक सोमवार से नवा रायपुर में शुरू हो गई। इस बैठक में जी20 सदस्य, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 65 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। मीटिंग एफडब्ल्यूजी में हुई चर्चाओं और भविष्य के कार्य क्षेत्रों का पता लगाने के लिए हो रही है।

भारतीय रिजर्व बैंक जनभागीदारी कार्यक्रमों की एक श्रृंखला की मेजबानी करेगा। इसमें डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय समावेशन, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, जी20 जागरूकता कार्यक्रम, पेंटिंग प्रतियोगिता और नारा-लेखन प्रतियोगिता पर पैनल चर्चा शामिल होगी।

आर्थिक मुद्दों के नीति मार्गदर्शन पर चर्चा
बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना कर रही हैं। केंद्रीय वित्त विभाग में पदस्थ सैम बेकेट और यूके की मुख्य आर्थिक सलाहकार एचएम ट्रेजरी भी मीटिंग में शामिल हो रही हैं। ​एफडब्ल्यूजी नवीनतम वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण और प्रमुख व्यापक आर्थिक मुद्दों के नीति मार्गदर्शन पर चर्चा की सुविधा देता है।

नंदनवन जूलॉजिकल गार्डन का दौरा प्रस्तावित
जी20 समिट के दौरान प्रतिनिधियों को नंदनवन जूलॉजिकल गार्डन का दौरा भी कराया जाएगा। 'रात्रि भोज पर संवाद' और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रतिनिधियों को छत्तीसगढ़ के अनूठे पारंपरिक व्यंजनों और संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा।