राजेश मूणत को भूपेश बघेल की चुनौती मंजूर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तीन महीने में 36 हजार करोड़ के विकास कार्य की घोषणाओं वाले बयान के जवाब में पूर्व PWD मंत्री राजेश मूणत का आधिकारिक वक्तव्य
रायपुर छत्तीसगढ़ के पूर्व PWD मंत्री राजेश मूणत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जनता के बीच भ्रम फ़ैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने रायपुर शहर में सीएम भूपेश बघेल के कार्यक्रमों, अप्रत्यषित घोषणाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भूपेश बघेल कितना भी भ्रम फ़ैलाने का प्रयास कर लें, हकीकत सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज से लेकर पिछले पौने 5 साल में भूपेश बघेल ने रायपुर राजधानी में एक भी ऐसा बड़ा प्रोजेक्ट का भूमिपूजन नहीं किया जिसका लोकार्पण स्वयं तय समय में किया हो ,वह अबतक के भाजपा के पिछले कार्यकाल के दौरान स्वीकृत हुए कार्यों पर वाहवाही लूटने का प्रयास ही करते पाए जा रहे हैं।
राजेश मूणत ने कहा कि भूपेश बघेल के पाप का घड़ा भर चुका है,वह भ्रष्टाचार के आरोपों से इस कदर घिर चुके हैं कि कभी भी उनके खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई संभावित है। वह अच्छे से जान चुके हैं कि जनता नें मन बना लिया है और अब कुछ महीनों में कांग्रेस सत्ता से बेदखल होनी वाली है और वह चुनाव हारने वाले हैं, इसलिए बचे खुचे दिनों में चुनावी घोषणा करके शिलालेख पर अपना नाम लगवाना चाहते हैं।
(1) राजेश मूणत ने कहा कि आज जिस तेलीबांधा फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण का भूमिपूजन किया गया है, उसके निर्माणकार्य के लिए बजट की मंजूरी भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में साल 2017 में ही दे दी गई थी, लेकिन भूपेश बघेल सरकार के काम की गति ऐसी थी की उनकी सरकार ने शायद कमीशन खोरी के चक्कर में जानबूझकर 5 साल तक उसका निर्माण रोककर रखा।
(2) राजेश मूणत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 5 साल बाद "एक्सप्रेस वे फ्लाईओवर" का लाभ नजर आ रहा है, जबकि पूर्व में बने "एक्सप्रेस वे को जानबूझकर बाधित कर रखा गया था। बघेल ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए "एक्सप्रेस वे" को जांच के दायरे में डालकर जनता को उसका लाभ लेने से वंचित कर दिया। 5 साल होने के उपरांत आज तक जांच में कुछ नहीं निकला।
(3) राजेश मूणत ने कहा कि आज भूपेश बघेल जिस "खारून रिवर फ्रंट निर्माण" का श्रेय लेने के लिए अपनी पीठ थपथपा की कोशिश कर रहे हैं, किंतु जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आवास एवं पर्यावरण मंत्री के तौर पर मैंने इसे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी, तब यही कांग्रेस इसका विरोध करती दिखती थी।
(4) राजेश मूणत ने शारदा चौक से तात्यापारा चौक सड़क के चौड़ीकरण कार्य के भूमिपूजन को दिखावा बताया।उन्होंने कहा कि तात्यापारा चौक सड़क के चौड़ीकरण को लेकर भाजपा के शासनकाल में सर्वे करवाया गया था, अगर वाकई में कार्य को अमलीजामा पहनाने मंशा होती, तो 5 साल बाद चुनाव तक इंतज़ार ना किया जाता। मूणत ने कहा कि यह भूमिपूजन भी भूपेश बघेल की दूसरी घोषणाओं की तरह दिखावा ही साबित होगा।
मूणत ने कहा कि जिस रायपुर शहर को भाजपा सरकार के कार्यकाल में संवारा गया था, उसे कांग्रेस ने खोदापुर बना दिया है। भूपेश बघेल जानते हैं,छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की लहर बह है। रायपुर शहर की जनता भाजपा के साथ है, इसलिए चुनावी स्टंट के लिए घोषणा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रायपुर की चारो विधानसभाओं में भाजपा की जीत होगी।
राजेश मूणत ने कहा कि भाजपा सरकार के 15 सालों से अपने 3 महीने के कार्यकाल की तुलना करना हास्यास्पद हैं। भूपेश बघेल का यह झूठ कोई छोटा सा बच्चा भी बड़ी आसानी से पकड़ लेगा। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को अगर भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए विकास देखना ही है,तो एक बार राजनीति से उठकर उनके साथ रायपुर पश्चिम विधानसभा का दौरा करे लें, उनकी आंखे खुल जाएंगी और सारा घमंड चकनाचूर हो जायेगा, क्योंकि निर्माण सारे कार्य भाजपा शासनकाल की ही देन हैं।
मूणत ने कहा कि भूपेश बघेल जानते हैं कि वह झूठे हैं, वह भयभीत हैं,इसलिए शायद ही उनका न्योता स्वीकार करने की हिम्मत जुटा पाएंगे। लेकिन भाजपा उनके कथन को सप्रमाण नकारेगी। मूणत ने बताया कि वह स्वयं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दूरबीन लेकर भूपेश बघेल के कार्यकाल में हुए कार्यों को खोजने निकलेंगे।