Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि पार्टी छत्तीसगढ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है तथा वहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने जिस तरह लोगों से किए वादे पूरे किए हैं उससे लोग खुश हैं और वहां कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ फिर सरकार बना रही है।

कांग्रेस की छत्तीसगढ की प्रभारी महासचिव कुमारी सैलजा ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है और पार्टी लोगों के बीच 'भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार' नारा लेकर जा रही है।

उन्होंने कहा,“कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में किसानों, आदिवासियों और गरीबों से जो वादा किया था, बघेल सरकार ने उसे पूरा कर दिखाया है। मोदी सरकार केवल पिछड़े वर्ग के आरक्षण की लुभावनी बातें करती हैं लेकिन जब कुछ देने की बात आती है तो पीछे हट जाती है। छत्तीसगढ़ में सर्वसम्मति से विधेयक पास हुआ, जिसमें 76 प्रतिशत आरक्षण हमने विभिन्न वर्गों को दिया। खुद राज्यपाल महोदया ने विधेयक पर दस्तखत करने की बात कही, लेकिन उन्हें पहले ही राज्य से हटा दिया गया। इस कारण आज भी ये विधेयक लंबित है। भाजपा नहीं चाहती है कि जिन लोगों का विकास में हिस्सा होना चाहिए उन्हें हिस्सेदारी मिले। 
उन्होंने कहा, “भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव जीतने के लिए बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन बाद में वही ढाक के तीन पात नजर आते हैं लेकिन कांग्रेस जो कहती है वह करती है और इसका फायदा इस चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा और फिर से छत्तीसगढ में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
सुश्री सैलजा ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में ये फर्क है कि- कांग्रेस पार्टी ने कभी झूठ की राजनीति नहीं की। राहुल गांधी जी जो कहते हैं वह कर के दिखाते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं करते। जब श्री मोदी छत्तीसगढ़ गए तो लोगों ने उनसे वादा मांगा कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होगा लेकिन प्रधानमंत्री ने ऐसा कोई वादा नहीं किया।
उन्होंने कहा कि छत्तसीगढ में 10 लाख लोगों को आवास उपलब्ध कराएं गये हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों और मजदूरों सहित हर वर्ग के लोगों को अपने विकास का हिस्सा बनाया है। राज्य में हम वन उपज को एमएसपी पर खरीद रहे हैं। आज देश में वन उपज का सबसे बड़ा हिस्सा छत्तीसगढ़ से आ रहा है।