Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 परिवर्तन उद्घोष कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचे भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष  
रायपुर। बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या बुधवार को रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि पिछली बार मैं मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने आया था। इस बार सीएम हाउस में भाजपा की सरकार स्थापित हो सके यह संकल्प करने के लिए हम आए हैं।

तेजस्वी सूर्या भाजपा के प्रदेश कार्यालय में परिवर्तन उद्घोष कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचे। वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। बीजेपी दफ्तर में युवा कार्यकर्ताओं को चुनावी अभियान में किस तरह उतारा जाए इसकी रणनीति तैयार की जा रही है।

पीएससी मामले में छत्तीसगढ़ के युवा जीते
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि, सीजीपीएससी घोटाले के मुद्दे को आगे लाकर युवाओं के लिए न्याय मांगने का काम युवा मोर्चा ने किया था। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लाठी खाई थी। अब हाईकोर्ट ने भी इस मामले में निर्देश दिए हैं। देश के हर प्रदेश की सरकार को चाहे वह छत्तीसगढ़ हो, राजस्थान हो, कर्नाटक हो, हर सरकार को अपने पीएससी सिस्टम में बदलाव करने की जरूरत है। मैं मानता हूं कि ये प्रदेश के सभी युवाओं की जीत है।

युवाओं को बर्बाद कर रहा ऑनलाइन सट्टा
बीजेपी युवा मोर्चा ऑनलाइन सट्टा मामले को भी प्रदेश में चुनावी मैदान में पुरजोर तरीके से सामने लाने की तैयारी कर रहा है। जिस पर तेजस्वी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को ऑनलाइन सट्टा बर्बाद कर रहा है। गलती जिसने भी की है वह प्रदेश स्तर पर हो या राष्ट्रीय स्तर पर, ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी मोदी सरकार की है। इस पर कार्रवाई जरूर होगी।

हमास की निंदा नहीं करती कांग्रेस
तेजस्वी ने इजराइल युद्ध मामले में कहा कि हमास एक आतंकवादी संगठन है। पूरा विश्व एकजुट होकर हमास के टेरर अटैक की निंदा कर रहा है। ऐसे मामले में भी कांग्रेस अपनी सीडब्ल्यूसी की बैठक में रेजोल्यूशन लाती है। अपने वोट बैंक पॉलिटिक्स की वजह से इसकी निंदा नहीं कर पाती।
 
युवाओं का हुआ नुकसान
छत्तीसगढ़ के युवाओं को लेकर तेजस्वी ने कहा कि पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा अगर किसी का नुकसान हुआ है, तो वह युवा वर्ग है। आने वाले चुनाव में युवा मोर्चा की भूमिका क्या होगी, युवाओं को हम कैसे कनेक्ट करें, सरकार को कैसे स्थापित करें, अब इस पर हम चर्चा कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने पर पीएससी मामले में कई बड़े बदलाव किए जाएंगे। बड़ी कार्रवाई की तैयारी हम कर रहे हैं, जिससे युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले।